Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    HZ Womenpreneur Awards 2023: स्मृति ईरानी ने महिला उद्यमियों को किया पुरस्कृत

    Herzindagi द्वारा आयोजित HZ WomenPreneur Awards 2023 में चीफ गेस्ट स्मृति ईरानी द्वारा तमाम महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। 
    author-profile
    • Gaveshna Sharma
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-27,17:46 IST
    Next
    Article
    herzindagi womenprenure awards  smriti irani

    देश के विकास को ऊंचाई देने के लिए ज्यादा से ज्यादा बिजनेस लीडर्स की आवश्यकता है, और आज महिलाएं बतौर एंटरप्रेन्योर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। नए आइडिया और नए इनोवेशन के साथ इन्होंने अपनी बिजनेस काबलियत को साबित की है। ऐसी महिलाओं को बीते 23 फरवरी को HZ Womenpreneur Awards 2023 में सम्मानित किया गया।

    दिल्ली के ओबेरॉय होटल में herzindagi.com द्वारा पहला HZ Womenpreneur Awards 2023 का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जहां देश की प्रेरणादायी महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को आमंत्रित किया गया था। यह कार्यक्रम हमदर्द खालिस मसाले (Hamdard Khaalis Masala) द्वारा संचालित किया गया था। इसमें नॉलेज पार्टनर WEP और अन्य पार्टनर्स एलआईसी (LIC), इनफिनिक्स (Infinix ), इंस्टाशील्ड (Instashield) व कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) थे।

    कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को नेतृत्व देकर ही देश विकास के पथ पर बढ़ रहा है। महिलाएं न सिर्फ बड़ी उपभोक्ता हैं, बल्कि वे बचत और प्रबंधन में भी आगे हैं। एक महिला का राष्ट्रपति होना दुनिया को यह संदेश है कि भारत की महिला सशक्त हैं और उसे किसी की सलाह की आवश्यकता नहीं है।" इस दौरान जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के CEO भरत गुप्त, एवीपी एवं बिजनेस हेड (हेल्थ एंड लाइफस्टाइल) मेघा ममगाई और विभिन्न क्षेत्र की महिला उद्यमी मौजूद रहे।

    समारोह में स्मृति ईरानी ने कुछ श्रेणी में महिला उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया। इसमें वूमन आइकन ऑफ द ईयर: स्वाति पिरामल, ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द ईयर: सौम्य कांत, सस्टेनेबल ब्रांड ऑफ द ईयर निकिता, स्टूटेड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर: आयुषी जोशी और वूमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर: निष्ठा योगेश व सृष्टि जैन शामिल थीं।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi