प्रेम जीवन का आधार है और यदि किसी के जीवन में प्रेम न हो, तो उसका जीवन ही फीका हो जाता है। आने वाला वर्ष प्रेम जीवन में क्या प्रभाव डालेगा, यह जानने की उत्सुकता सभी में है और आपकी इस जिज्ञासा को कम करने के लिए हमने छिंदवाड़ा के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित सौरभ त्रिपाठी से प्रेम और वैवाहिक संबंधों का राशिफल पूछा है। आप भी इसे जरूर पढ़ें।
इस वर्ष मेष राशि के जातकों का प्रेम जीवन अत्यधिक भावुक और रोमांटिक होगा। इस वर्ष आपकी राशि में शुक्र गृह के मजबूत होने से साल की शुरुआत से ही आपके जीवन में प्रेम का प्रवेश होगा। शीघ्र ही बृहस्पति ग्रह के शुक्र ग्रह के साथ मिल जाने पर साथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
क्या करें-
क्या न करें-
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: दिसंबर के महीने में इन राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें ज्योतिष के उपाय
वर्ष 2022 में प्रेम संबंधों में जो जातक हैं, उन्हें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रेम संबंधों में थोड़ी बहुत कठिनाई आ सकती है क्योंकि शुक्र के साथ शनि ग्रह के मेल के कारण साथी के विचारों से आपके विचार नहीं मिलेंगे। मगर कुल मिला कर यह वर्ष वृषभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन में खुशियां लेकर आएगा। वहीं शादीशुदा जातकों को अपने साथी से प्रोत्साहन मिलेगा और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
कया करें-
क्या न करें-
मिथुन राशि के जिन जातकों की कुंडली में मंगल भारी चल रहा है, उनके विवाह में मुश्किलें आ सकती हैं। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनके विवाह में भी घरवाले बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। वर्ष की पहली तिमाही बीतने के बाद शुक्र ग्रह मजबूत होगा, जिससे आपके प्रेम जीवन में स्थितियां सुधरेंगी। शादीशुदा जातकों के जीवन में प्यार और रोमांस बना रहेगा। मगर वर्ष के आखिरी पड़ाव पर पहुंचते-पहुंचते शादीशुदा जातकों का जीवन रोलर कोस्टर की तरह हो जाएगा। साथी के साथ थोड़ी बहुत अनबन हो सकती है।( कौन सी राशि वाले होते हैं सबसे बड़े झूठे)
क्या करें-
क्या न करें-
कर्क राशि के शादीशुदा जातकों के लिए यह वर्ष शांतिपूर्ण रहेगा। हो सकता है कि आपको संतान सुख की प्राप्ति हो। इतना ही नहीं, जिन जातकों की नई शादी हुई है उन्हें अपने साथी के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। प्रेम संबंध में जो जातक हैं, उनके लिए भी यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा, खासतौर पर वर्ष की पहली तिमाही आपके प्रेम जीवन में अच्छी संभावनाएं लेकर आएगी। जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, आपके और आपके साथी के बीच बेहतर समझ बनेगी।
क्या करें-
क्या न करें-
इसे जरूर पढ़ें: न्यूमेरोलॉजी एक्सपर्ट से जानें कैसा रहेगा आपके लिए दिसंबर का महीना
सिंह राशि के जातकों को वर्ष 2022 में प्रेम जीवन में कई अच्छे परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। खासतौर पर अप्रैल से सितंबर के मध्य आपको कोई बड़ी गुड न्यूज मिल सकती है। वर्ष का अंतिम पड़ाव यानि नवंबर और दिसंबर का महीना भी प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। हो सकता है कि कुछ जातक प्रेम विवाह का निर्णय लें। शादीशुदा जातकों को भी साथी के साथ यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा, साथ ही उनका प्रेम जीवन भी मुधर बना रहेगा।
क्या करें-
क्या न करें-
कन्या राशि के वह जातक, जो सिंगल हैं वे वर्ष 2022 में प्रेम में पड़ सकते हैं। वहीं जो जातक पहले से प्रेम में हैं, उन्हें साल भर प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव देखना पड़ेगा। शादीशुदा जातकों को अक्टूबर से दिसंबर के मध्य रिश्ते में गजब का आकर्षण महसूस होगा।
क्या करें-
क्या न करें-
वर्ष 2022 में तुला राशि के जातकों को प्रेम और विवाह के मामले में अच्छी और शुभ चीजें देखने को मिलेंगी। वर्ष की पहली तिमाही आपके जीवन में कुछ बदलाव लेकर आएगी, हो सकता है कि आपको तनाव हो जाए, मगर दूसरी तिमाही के शुरू होते ही चीजें बेहतर हो जाएंगी। साल के मध्य में शादीशुदा जातकों को रिश्ते में समझौता करना पड़ सकता है।
क्या करें-
क्या न करें-
2022 में,बृहस्पति ग्रह आपके प्रेम जीवन को बेहतर बनाएगा। जैसे ही साल शुरू होगा, आपके प्रेम जीवन में रोमांस भर जाएगा। इस साल आपको अपने प्रेम जीवन में साथी से अप्रत्याशित उम्मीद रहेगी। साल के मध्य में आपको साथी से महंगे उपहार मिल सकते हैं। शादीशुदा जातकों के भी साथी से अच्छे संबंध बने रहेंगे। इस वर्ष आपको अपने साथी की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।
क्या करें-
क्या न करें-
धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस वर्ष सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला है। आपको अपने प्रेमी से प्रेम तो मिलेगा लेकिन आप दोनों के बीच की तकरार साफ दिखाई देगी। साल की शुरुआत में मंगल ग्रह के पंचम भाव में होने से प्रेम जीवन में टकराव बढ़ेगा। आप इस समय जरूरत से ज्यादा भावुक होंगे। फरवरी के महीने में आप साथी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान आप उनके साथ बातचीत कर हर विवाद को सुलझाने की कोशिश भी करते नजर आएंगे। अप्रैल, जुलाई और सितंबर का महीना आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे अच्छा होगा।
क्या करें-
साथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।
क्या न करें-
साथी को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर न करें।
वर्ष 2022 मकर राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपकी राशि से पंचम भाव में मौजूद राहु आपको साल भर प्रेम में अपार सफलता देगा। राहु की इस शुभ स्थिति के चलते साथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता आएगी और आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। मई के महीने में शुक्र का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, जहां राहु पहले से ही विराजमान है। यह समय आपके प्रेम सम्बन्ध के लिए बहुत अनुकूल होगा। इस स्थिति को देख आप उनके साथ प्रेम विवाह में बंधने का फैसला भी ले सकते हैं।
क्या करें-
अपने साथी के जितना हो सके करीब रहें, उसे अकेला न छोड़ें।
क्या न करें-
कुंभ राशि के जातकों के लिए प्रेम जीवन के लिए ये वर्ष अनुकूल रहेगा क्योंकि आपका साथी अपनी मीठी-मीठी बातों से आपको और आपके दिल को प्रसन्न रखने में सफल होगा। अप्रैल से बृहस्पति का गोचर आपकी राशि में होने से वह पंचम और सप्तम भाव को प्रभावित करेगा, जिसके परिणामस्वरूप संभव है कि आप प्रेम विवाह में बंधने का फैसला ले सकते हैं।
क्या करें-
अपने प्रेम संबंधों के बारे में अपने परिवार वालों को बताएं।
क्या न करें-
विवाह के मामले में जल्दबाजी न करें।
प्रेम जीवन की बात की जाए तो मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2022 थोड़ा कम अनुकूल नजर आ रहा है, क्योंकि वर्ष भर शनि की दृष्टि आपकी राशि के पंचम भाव पर रहेगी , इससे आपके प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी। प्यार में लगातार आपको शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव की स्थितियों से दो-चार होना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद जनवरी अंत से अप्रैल तक का समय प्रेम के लिए थोड़ा बेहतर होगा।
क्या करें-
साथी के साथ ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करें।
क्या न करें-
साथी से लड़ाई करने से बचें।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।