सेहतमंद रहने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। वर्कआउट आपको कई बीमारियों से बचा सकता है। वहीं, बीते कुछ दिनों में लोग जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हुए हैं। कहा जाता है कि हैवी वर्कआउट से दिल का दौरा पड़ता है। क्या वाकई इंटेंस एक्सरसाइज से दिल पर दबाव पड़ता है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। इसको ले Dr. Subhendu Mohanty, Senior Cardiologist , Sharda Hospital इस बारे में जानकारी दे रहे है
एक्सपर्ट के मुताबिक जब हम वर्कआउट करते हैं, तो हमारा दिल तेजी से धड़कने लगता है और अधिक रक्त पंप करता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है,जो दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा सकता है। खासकर, अगर किसी की धमनियां पहले से ही ब्लॉक हैं, तो ऑक्सीजन युक्त खून दिल तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावना और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
इसके अलावा हैवी वर्काउट से कोरोनरी एथेरोस्क्लेरोसिस नाम की बीमारी का जोखिम हो सकता है। इस बीमारी में दिल की धमनियों के अंदर और ऊपर वसा जमा होने लगता है,जिससे धमनियां संकरी हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-क्या लिम्फ नोड्स में सूजन का मतलब कैंसर होता है ?
यह भी पढ़ें-क्या दिमाग में लकवा मार सकता है? एक्सपर्ट से जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।