मैरून कलर ट्राउजर के साथ वियर करें ये टॉप, जानें स्टाइल करने का तरीका

मैरून कलर ट्राउजर के साथ किस तरह का टॉप पहने इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से सही रंग के टॉप का चुनाव कर सकती हैं।

top style maroon colour trouser

ऑफिस जान हो या कही घूमने, ट्राउजर इन दोनों जगहों पर पहनने के लिए बढ़िया आप्शन है। ट्राउजर जहां कंफर्टेबल है तो वहीं इस आउटफिट में आप अलग नजर आती हैं जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाएं ट्राउजर पहनना पसंद करती है। ट्राउजर आपको कई सारे कलर आप्शन में मिल जायेगा लेकिन इन दिनों मैरून कलर काफी ट्रेंड में है और महिलाएं इस कलर का ट्राउजर वियर करना ज्यादा पसंद कर रही हैं। लेकिन कई महिलाएं इस बात को कन्फ्यूज्ड हैं कि मैरून कलर के ट्राउजर के साथ किस तरह की टॉप पहने लेकिन अब उनकी कन्फ्यूजन खत्म हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टॉप के आप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप मैरून कलर के ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं।

वाइट टॉप

maroon colour trousers top

डार्क रंग के मैरून कलर के ट्राउजर के साथ आप वाइट कलर का टॉप पहन सकती है। डार्क कलर के मैरून ट्राउजर के साथ वाइट रंग का टॉप परफेक्ट आप्शन हो सकता है। मैरून ट्राउजर और वाइट टॉप के साथ आप भीड़ से अलग अलग नजर आएगी और इसमें आपका लुक भी बेहतरीन नजर आयेगा। इस रंग का टॉप जहां आप दिन में पहन सकती हैं तो वहीं रात के समय भी मैरून ट्राउजर और वाइट टॉप को पहना जा सकता है। इस रंग का टॉप आपको आसानी से बाजार में मिल जायेगा या आप ऑनलाइन भी इस रंग का टॉप खरीद सकती हैं।

ब्लैक टॉप

maroon colour trousers tops design

ब्लैक टॉप भी मैरून कलर के ट्राउजर खूब जचेगा। ब्लैक रंग के टॉप में आप फुल स्लीव्स या फिर हाफ स्लीव्स दोनों ही तरह का टॉप मैरून कलर के ट्राउजर पहन सकती है। इस रंग का ऑउटफिट आपने लुक में चार चांद लगा देगा तो वहीं इस लुक आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी। इस रंग का टॉप के कई सारे आप्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह आपको मिल जायेगा।

और पढ़ें : ऑफिस के लिए बेस्ट हैं अवनीत कौर के ये कुर्ती डिजाइन

पीच कलर टॉप

maroon colour trousers top styles

मैरून कलर के ट्राउजर के साथ पीच कलर का टॉप भी पहन सकती हैं, इस रंग का टॉप मैरून कलर के ट्राउजर के साथ परफेक्ट रहेगा। मैरून ट्राउजर के साथ फुल स्लीव्स वाली पीच कलर की टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं जो आपको एक बेहतरीन लुक देगा। वहीं फुल स्लीव्स वाली टॉप के कई सारे आप्शन आपको आराम से मिल जाएंगे।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : Instagram (naariyofficial, Go Colors India)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP