Suit Neckline Designs: सिंपल सलवार-सूट को देना है स्टाइलिश लुक तो इन नेक डिजाइंस पर डालें एक नजर

एथनिक लुक में जान डालने के लिए आप नेक लाइन के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी बॉडी शेप को ध्यान में रखें।

neckline design for salwar suit

सलवार-सूट के आपको मार्केट में रेडीमेड से लेकर केवल फैब्रिक तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं इनके डिजाइंस को चुनने के लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। सूट लुक को खास बनाने के लिए नेकलाइन के लिए भी खास डिजाइंस चुनना बेहद जरूरी होता है।

बदलते दौर में आजकल सूट के साथ भी कई तरह के फ्यूज़न वियर को स्टाइल किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेकलाइन के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप सलवार-सूट लुक में बनवा सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

कट वर्क नेकलाइन डिजाइन

cut work neck line

बोल्ड और फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से आप अलग-अलग आकार के नेक डिजाइन को बनवाकर सूट की नेक लाइन को हैवी लुक दे सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन ज्यादातर टर्टल नेक के साथ बनवाई जाती है। वहीं खासकर प्लेन और लंबी लेंथ वाले सूट के साथ इस तरह की नेकलाइन काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं।

इसे भी पढ़ें :चौड़ी है गर्दन तो ये नेक डिजाइन आपके लिए रहेंगे बेस्ट

ग्लास नेकलाइन डिजाइन

glass neck design

ब्लाउज से लेकर कुर्ती तक के लिए इस तरह के ग्लास नेकलाइन डिजाइन को आप बनवा सकती हैं। वहीं इस तरह की नेकलाइन को फैंसी और हैवी लुक देना चाहती हैं तो गोटा-पट्टी या किनारी लेस लगवा सकती हैं। इसके लिए आप गोल्डन या सिल्वर कलर को चुनें। सिंपल लुक के लिए आप कपड़े की पाइपिंग भी बनवा कर लगवा सकती हैं।इसे भी पढ़ें : हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस

स्लीवलेस नेकलाइन डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

बिना स्लीव्स के सूट पहनना पसंद करती हैं, लेकिन सिंपल स्ट्रैप या डोरी डिजाइन की नेकलाइन से बोर हो गई हैं तो इस तरीके से थोड़ा गैप देकर आप डबल डिजाइन की पतली स्ट्रैप को लगवा सकती हैं। इस तरह के स्ट्रैप में चाहे तो फैंसी लुक देने के लिए बीड्स लगवा सकती हैं और नेकलाइन को हैवी बना सकती हैं।

अगर आपको सिंपल सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए नेकलाइन के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP