
पिछला साल यामी गौतम के लिए काफी अच्छा रहा है। 2019 में रिलीज हुई यामी की फिल्में उरी और बाला को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस साल यामी गिन्नी वेड्स सनी में नजर आएंगी। यह फिल्म साल के आखिर में रिलीज होगी। वैसे यामी भले ही फिल्में कम कर रही हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं। यामी के इंस्टाग्राम अकांउट पर उनकी कई तस्वीरें हैं।
वैसे यामी सिर्फ एक्टिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी काफी डिफरेंट है। उनका अपना एक स्टाइल है, जो उन्हें बाकी सभी हीरोइनों से अलग बनाता है। यामी के ऐसे कई लुक्स हैं, जो ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप ऑफिस में अपने स्टाइल को एक एलीगेंस के साथ कैरी करना चाहती हैं तो आप यामी के लुक्स के इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं यामी के कुछ बेहतरीन लुक्स-

येलो कलर यकीनन लुक में एक फ्रेशनेस लेकर आता है। इस लुक में यामी ने येलो जैकेट के साथ शार्ट्स कैरी किए है। अपने इस लुक में यामी ने येलो कलर की बेल्ट को टीमअप किया है। अपने इस लुक को यामी ने हील्स और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है।
इसे जरूर पढ़ें- इस तरह रखती हैं यामी गौतम अपने बालों का ध्यान, शॉर्ट हेयर्स को कर रही हैं एन्जॉय

ऑफिस के लिए चेकर्ड लुक परफेक्ट माना जाता है। हालांकि लड़कियां इसे बोरिंग मानती हैं, लेकिन अगर आप ऑफिस में चेकर्ड लुक को इंटरस्टिंग तरीके से पहनना चाहती हैं तो यामी का यह लुक आपको पसंद आएगा। इस लुक में यामी ने चेकर्ड में मोनोक्रोमेटिक लुक को अपनाया है। यामी ने चेकर्ड जैकेट को शार्ट स्कर्ट के साथ कैरी किया है। लाइट मेकअप के साथ यामी ने ओपन वेव्स लुक रखा है।

अगर आप ऑफिस में स्ट्राइप्स पहनना चाहती हैं तो यामी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में यामी ने व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्स जैकेट के साथ शार्ट्स टीमअप किए हैं। वहीं अपने लुक को यामी ने ब्लैक बेल्ट और रेड हील्स से कंप्लीट किया है। मेकअप में यामी ने नो मेकअप लुक रखा है और हेयर्स को ओपन रखा है।

अगर ऑफिस वियर की बात हो तो पैंट सूट से बेहतर शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन हो। इस लुक में यामी ने भी मस्टर्ड येलो कलर का पैंट सूट पहना है। यामी ने पैंट सूट लुक को बेहद ग्रेसफुली कैरी किया है। इसके साथ यामी ने हील्स कैरी किए हैं और मेकअप को लाइट ही रखा है। हेयर्स को उन्होंने ओपन वेव्स लुक दिया है।

अगर आपके ऑफिस में पार्टी है और आप अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपको यामी का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में यामी ने ब्लैक कलर का पैंट सूट लुक कैरी किया है। यामी ने इसे बेहद ही इंटरस्टिंग ट्विस्ट के साथ पहना है।
इसे जरूर पढ़ें- वेडिंग पार्टी में दिखना है एकदम खास, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन एथनिक लुक्स को करें फॉलो
जहां जैकेट को यामी ने स्लीवलेस रखा है, वहीं पैंट को नीचे से फ्लेयर्ड लुक दिया गया है। यामी का यह मोनोक्रोमेटिक लुक काफी इंटरस्टिंग है और अगर आप थोड़ा सा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।