गर्मियों में पहनें व्रैप स्टाइल की वेस्टर्न ड्रेसेस, दिखेंगी लाजवाब

किसी भी ड्रेस को कैरी करने के लिए आपको सबसे अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जरूर समझ लें और उसके बाद ही स्टाइलिंग करें।

wrap western dress design in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपनी वार्डरोब में लेटेस्ट कलेक्शन के ही आउटफिट्स को रखना पसंद करते हैं। वहीं गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में हम अक्सर ड्रेसेस पहनना पसंद करते हैं।

नार्मल ड्रेसेस तो हम सभी लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं व्रैप ड्रेस के कुछ डिजाइंस और पैटर्न्स, जो देखने में बेहद सिंपल होते हैं लेकिन जब आप इसे स्टाइल करेंगी तो ये आपका लुक स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

अगर आप भी इस गर्मियों के सीजन के लिए व्रैप ड्रेसेस ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं व्रैप ड्रेसेस के कुछ लेटेस्ट पैटर्न्स, जिसे आप किसी भी पार्टी से लेकर नार्मल वियर के लिए पहन सकती हैं।

फ्रिल डिजाइन ड्रेस

frill design wrap dress

आजकल फ्रिल डिजाइन काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 900 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (1,000 रुपये में मिल जाएँगी ये ड्रेस)

HZ Tip : इस तरह की ड्रेस के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। अगर आप बीच लुक कैरी कर रही हैं तो कुछ ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।इसे भी पढ़ें :इस तरह के वेस्टर्न वियर को करें अपनी वार्डरॉब में शामिल

कॉटन शॉर्ट ड्रेस

cotton short wrap dress

रोजाना पहनने के लिए कॉटन फैब्रिक बेस्ट रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉटन फैब्रिक ठंडा होता है। बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाली ड्रेस आपको मार्केट में करीब 400 रुपये से लेकर 700 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की ड्रेस को आप अगर ऑफिस वियर के लिए पहन रही हैं तो मीडियम साइज की हील्स को कैरी करें। साथ ही बालों के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें : वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स

साटन स्टाइल ड्रेस

satin wrap dress

किसी भी नाइट पार्टी में जाने वाली हैं तो साटन फैब्रिक से बनी व्रैप ड्रेस को जरूर ट्राई करें। बता दें कि इस तरीके की ड्रेस आपको मार्केट में करीब 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की ड्रेस के साथ आप व्हाइट स्टोन वाले ड्राप इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। साथ में न्यूड मेकअप और ड्युई मेकअप के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं। (इंडो-वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल करने के टिप्स)

अगर आपको व्रैप ड्रेसेस के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : ajio, okhai, lavanyathelabel

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP