वैलेंटाइन डे आने ही वाला है और इस दिन हम अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना बेहद पसंद करते हैं। वहीं इस दिन के लिए हम अपने लुक खासतौर से स्टाइल करना भी पसंद करते हैं ताकि हमारे पार्टनर की निगाहें केवल हम पर ही टिकी रहें। कई बार स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम न जाने कितनी ही महंगी ड्रेस खरीद लेते हैं और बाद में पछताते रह जाते हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी वेस्टर्न ड्रेस जो मात्र 1000 रुपये में आपको बेहद आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट और आप पॉकेट फ्रेंडली बजट में अपने लुक को कर सके स्टाइल।
बेल स्लीव्स ड्रेस
बता दें कि इस तरह की ए-लाइन बेल स्लीव्स ड्रेस आपको करीब 950 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस ड्रेस का असल दाम करीब 2000 रुपये है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप निऑन कलर का स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस
बैलून स्लीव्स ड्रेस
इस तरह की कलर ब्लॉकिंग स्टाइल ड्रेस आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह की बैलून ड्रेस का असल दाम करीब 2300 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद करीब 919 रुपये तक में आसानी से जाएगी। (डेनिम को स्टाइल करने की टिप्स)
ऑफ शोल्डर ड्रेस
वहीं अगर आप बोल्ड और क्लासी लुक की वेस्टर्न ड्रेस ढूंढ रही हैं तो इस तरह की ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि इस ड्रेस का असल दाम करीब 2800 रुपये है, लेकिन यह ड्रेस आपको करीब 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (स्लिट कट ड्रेस के डिजाइन)
सिंगल शोल्डर ड्रेस
यह स्टाइलिश ड्रेस आपको करीं 600 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इसका असल दाम करीब 1900 रुपये है। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लेदर बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : वेलवेट ड्रेस के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई
सिंपल ड्रेस
वहीं अगर आप सिंपल और क्यूट लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि यह ड्रेस करीब 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी, लेकिन डिस्काउंट के बिना इसका दाम करीब 2000 रुपये है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई मात्र 1 हजार रुपये में मिलने वाली वैलेंटाइन डे के लिए ड्रेस के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Myntraa