Spring Season : इस तरह के वेस्टर्न वियर को करें अपनी वार्डरॉब में शामिल

मौसम के हिसाब से अपने वार्डरॉब में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक परफेक्ट नजर आए और इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट लुक को रीक्रिएट भी कर सकती हैं।

must have western wear

स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की लगभग सभी चीजों को तरह-तरह से स्टाइल करना जरूरी होता है। वहीं रोजाना बदलते फैशन ट्रेंड में कई बार आप और हम अपने लिए परफेक्ट आउटफिट चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और जल्दबाजी में कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं।

स्प्रिंग सीजन लगभग आ चुका है। अगर आप इस मौसम के लिए अपने लिए अपने वार्डरॉब में बदलाव करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे आउटफिट जो स्प्रिंग सीजन में आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

शॉर्ट ड्रेस

आजकल प्रिंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह ड्रेस डिजाइनर ब्रांड Zara की है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको करीब 600 रुपये से लेकर 800 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (मात्र 1 हजार में मिल जाएँगी ये ड्रेसेस)

HZ Tip : इस तरह की शॉर्ट ड्रेस के साथ आप ट्रांसपेरेंट डिजाइन की हील्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें : पार्टी में पहनने के लिए वेस्टर्न वियर के नए डिजाइंस

को-ऑर्ड सेट

स्प्रिंग सीजन में खासकर फ्लोरल प्रिंट्स को पसंद किया जाता है। इस कूल फ्लोरल प्रिंट ओवरसाइज को-ऑर्ड सेट को डिजाइनर ब्रांड Jodi ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप मैचिंग शेड्स को पहन सकती हैं और अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। साथ ही स्पोर्ट्स शूज पहन कर कूल लुक पा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :करना चाहती हैं इंडो-वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल तो इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें टिप्स

प्लेन ड्रेस

वहीं आजकल प्लेन ड्रेस को काफी चलन में है। यह ड्रेस डिजाइनर ब्रांड Acler ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (पार्टी वियर ड्रेस डिजाइंस)

HZ Tip : प्लेन ड्रेस के साथ आप केवल कानों में स्टड्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही हील्स के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको स्प्रिंग सीजन के लिए ये वेस्टर्न वियर आइडियाज और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP