बनारस में लड़कियां बोट राइड पर कॉटन साड़ी पहनना क्यों करती हैं पसंद?

बनारस जाकर साड़ी पहनकर बोट पर फोटो खींचवाना हर कोई पसंद करता है। लेकिन सिर्फ कॉटन साड़ी पहनकर ही क्यों फोटो ली जाती है। आप भी इसी तरह से साड़ी वियर करती हैं क्या?
image

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। साड़ी का ट्रेंड कभी नहीं जाता है। लेकिन ट्रैवलिंग की जगह पर साड़ी पहनना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैवलिंग में चलना ज्यादा पड़ता है। साड़ी में ये सब कुछ करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब भी हम बनारस की तस्वीरें देखते हैं, तो लड़कियां अक्सर कॉटन साड़ी को पहने नजर आती हैं। साथ ही, बोट पर फोटो भी खींचवाती हैं। लेकिन बनारस में सिर्फ कॉटन साड़ी ही क्यों पहनती हैं?

कॉटन साड़ी क्यों पहनते हैं

Boat cotton saree

बनारस जाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन जब ट्रैवलिंग में कपड़े पहनने की बात आती है, तो हम अक्सर कुछ ऐसे डिजाइंस को ट्राई करते हैं, जिसे पहनकर हमारा लुक अच्छा लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैवल करते समय हमे कम्फर्टेबल रहना अच्छा लगता है। लेकिन इसके बाद भी कई सारी लड़कियां बनारस ट्रिप पर अपने साथ कॉटन साड़ी लेकर जाना नहीं भूलती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी पहनकर बोट पर फोटो काफी अच्छी आती है। साथ ही, इससे आप बनारस के मौसम में कम्फर्टेबल रहती हैं। चिपचिपाती गर्मी और तेज धूप से आप साड़ी में आराम से रह सकती हैं। साड़ी हल्के कपड़े से तैयार की जाती है इसलिए पहनने में भी लाइट लगती है।

किस तरह की कॉटन साड़ी लेकर जा सकते हैं

Cotton saree look

बनारस जाने का प्लान हम भी कर रहे हैं, ऐसे में मैंने अपने लिए प्रिंटेड और डबल शेड वाली साड़ी को खरीदने का प्लान किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की साड़ी को पहनकर लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, मैं इसे दोबारा भी इस्तेमाल में ला पाउंगी। साड़ी में आप अपनी पसंद के डिजाइन को खरीदकर इसे वियर कर सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज भी डिफरेंट डिजाइन के ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के चौथे दिन पहने ये खूबसूरत ऑरेंज कलर की कॉटन की साड़ी, देखें डिजाइन

साड़ी को किस तरह करें स्टाइल

2 - 2025-03-28T195900.250

अगर आपको बोट पर बैठकर फोटो लेनी है, तो आप फ्री पल्लू के साथ अपनी साड़ी को वियर करें। फ्री पल्लू में साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। साथ ही, इससे आपकी तस्वीरें भी अच्छी आएंगी। इसके साथ आप थोड़ी बहुत ज्वेलरी अपने लुक के साथ ऐड कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अच्छी ही नहीं लगेंगी। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। साड़ी का कलर अपने हिसाब से चूज करें और इसे वियर करें।

इसे भी पढ़ें: Saree Pallu Draping: बेल्ट के साथ पल्लू को ड्रेप करने के 3 स्‍टाइल यहां सीखें, आपके फैशन सेंस के दीवाने हो जाएंगे लोग

मैं भी अपनी बनारस ट्रिप पर साड़ी को वियर करने वाली हूं, ताकि मेरा लुक भी अट्रैक्टिव नजर आए। साथ ही, मैं साड़ी पहनकर खूबसूरत दिखाई दूं। इसे पहनने के बाद आपकी तस्वीरें और भी ज्यादा अच्छी आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP