भारत कितना भी तरक्की कर ले या फिर वेस्टर्न कलचर से प्रभावित हो जाए, मगर देश की महिलाओं को आज भी पहनावे में सबसे ज्यादा प्रिय साड़ी ही है। इसकी कई वजह हैं, जिनमें से एक है कि साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो महिलाओं को न केवल एक एलिगेंट गेट अप देता है बल्कि साड़ी पहनने के बाद महिलाओं को एक अलग ही कॉन्फिडेंट आ जाता है। इसके अलावा अब साड़ी में इतने सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे कि आप ओकेजन के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं, साड़ी में आपको कई तरह की साड़ी ड्रेपिंग स्टाइलि मिल जाएंगे। आप कई फैंसी एक्सेसरीज को क्लब करके भी साड़ी में आकर्षक लुक पा सकती हैं।
आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे साड़ी के पल्लू को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप करने के लिए बेस्ट का सहारा ले सकती हैं। आपको बाजार में बहुत सारी फैंसी और स्टाइलिश बेल्ट मिल जाएंगी। इन्हें न केवल आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं बल्कि आप इसे साड़ी के साथ भी क्लब कर सकती हैं। फेमस सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइन में भी कुछ ऐसे ही पोस्ट शेयर किए हैं, जहां उन्होंने साड़ी के पल्लू को बेस्ट के साथ स्टाइल करने के तरीके बताए हैं।
इस तरह के पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल में आपको ओपन फॉल स्टाइल पल्लू को बैक साइड से दूसरे शोल्डर तक लाना है और पल्लू से शोल्डर को कवर करना है। फिर आप बस्ट लाइन पर बेल्ट बांध सकती हैं। इससे आपको किमोनो स्टाइल साड़ी पल्लू लुक मिल जाएगा। इसके लिए आप चोड़ी बेल्ट का प्रयोग करेंगी तो ज्यादा अच्छा लुक मिल जाएगा। पूरी तरह से साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल देखने के लिए आप डॉली जैन द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो देख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
कैसे करें:
इसे जरूर पढ़ें- Tissue Silk Saree: शादियों में स्टाइल कर सकती हैं ये टिश्यू सिल्क साड़ी, देखें सबसे अलग डिजाइन
इसके लिए आपको साड़ी में बेसिक प्लेट्स बना कर ड्रेपिंग करनी है। मगर इसके पल्लू को शोल्डर पर कैरी करने की जगह आपको पल्लू के दोनों छोर में एक नॉट बांधनी है और स्लीव्ज की तरह अपनी लेफ्ट शोल्डर पर कैरी करना है। बाद में आप एक पतली सी बेल्ट पहन कर साड़ी ड्रेस जैसा लुक दे सकती हैं। किसी कॉकटेल पार्टी या डे पार्टी में जाने के लिए यह लुक अच्छा है। इस तरह की पल्लू ड्रेपिंग के लिए फ्लोई पैब्रिक वाली शिफॉन, जॉर्जेट या शीर फैब्रिक वाली साड़ी सबसे अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इस तरह की साड़ी र्डेपिंग स्टाइल सीखने के लिए आप डॉली जैन द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो देख सकती हैं।
View this post on Instagram
कैसे करें:
बेल्ट के साथ साड़ी के पल्लू को ट्विस्ट देने का यह सबसे आसान ड्रेपिंग स्टाइल है। इसके लिए आप साड़ी को जैसे बेसिक ड्रेप करती हैं वैसे ही करें। पल्लू को ओपन फॉल स्टाइल में डालें। फिर आप पल्लू को बेल्ट में टक करते हुए बांध लें। इससे आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक मिलेगा। आप कॉटन, सुपर नेट और सिल्क फैब्रिक वाली साडि़यों के साथ इस तहर के ड्रेपिंग स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी र्डेपिंग स्टाइल सीखने के लिए आप डॉली जैन द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो देख सकती हैं।
View this post on Instagram
कैसे करें:
इसे जरूर पढ़ें- ऑर्गेंजा साड़ी के संग बनवाएं ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज, निखर जाएगा लुक
इन ड्रेपिंग स्टाइल्स को अपनाकर आप अपनी साड़ी को मॉडर्न टच दे सकती हैं। डॉली जैन जैसे एक्सपर्ट्स के इंस्टाग्राम वीडियोज देखकर आप इन स्टाइल्स को आसानी से सीख सकती हैं। बेल्ट के साथ साड़ी पहनने का यह ट्रेंड आपके लुक को क्लासी और ट्रेंडी बनाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।