अकाउंट में करोड़ों होने के बाद भी यूं ही नहीं मिल सकते हैं  Birkin Bags, इन्हें खरीदने के लिए करना होता है ये काम, जानें कीमत

क्या आपने Hermes Paris का नाम सुना है? ये वो कंपनी है जो लग्जरी सामान बनाती है। इस कंपनी का एक बैग पिछले दिनों 1 करोड़ से भी ऊपर का बिका था। पर क्या आपको पता है, अकाउंट में पैसे होने के बाद भी आप इस कंपनी के बैग ऐसे ही नहीं खरीद सकती हैं। जानिए इसका कारण क्या है और इन्हें खरीदने का प्रोसेस क्या है?
image

हर्मेज या फ्रेंच एक्सेंट में Hermès कंपनी जितनी मशहूर उतने ही मशहूर हैं इसके बैग्स। पर क्या आपको पता है कि इसके बैग्स ऐसे ही नहीं खरीदे जा सकते हैं? इन्हें खरीदना बहुत मुश्किल है और भले ही आपके अकाउंट में करोड़ों रुपये हों फिर भी इन्हें लेना इतना आसान नहीं है। सबसे पहले तो मैं आपको सबसे महंगे बैग के बारे में बताती हूं। ये है हर्मेज का बिर्किन बैग जो एक्ट्रेस जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया है। इस बैग को लग्जरी का दूसरा नाम समझा जाता है और इसे दुनिया की सबसे एक्सक्लूसिव एक्सेसरी में से एक माना जाता है।

इस बैग को लेने के लिए सिर्फ पैसे होना जरूरी नहीं है। इसके लिए स्टेटस और फैशन वर्ल्ड की समझ होनी भी जरूरी है। इसकी कीमत हमेशा बहुत ज्यादा होती है, लेकिन फिर भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। इसके लिए लोग दो साल तक की वेटिंग भी करते हैं।

किसी भी लग्जरी ब्रांड की तरह आप हर्मेज के स्टोर पर जाकर ये बैग नहीं खरीद सकती हैं।

आखिर क्यों बिर्किन बैग खरीदना है इतना मुश्किल?

बिर्किन बैग हर्मेज ने लगभग 40 साल पहले ही लॉन्च किए थे, लेकिन ये हर्मेज का स्टेटस सिम्बल बन चुके हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी बड़े सेलेब्स इस बैग के साथ दिखते हैं। हर बिर्किन बैग बनाने में कई दिनों का समय लगता है। इन्हें हाथ से ही बनाया जाता है और किसी कारीगर को चमड़ा लेने से लेकर इसे पूरी तरह डिजाइन करने तक में कुछ महीनों का समय भी लग सकता है।

birkin bags in hermes

इसे जरूर पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की वेडिंग एनिवर्सरी पर गिफ्ट करें ऐसे खूबसूरत बैग्स, देखते ही होगी खुश

क्योंकि इसे बनाने का प्रोसेस इतना मुश्किल है, इसलिए ही इनकी सप्लाई लिमिटेड ही हो पाती है। यही कारण है कि हर्मेज के बैग्स हमेशा डिमांड में रहते हैं। ये इतने एक्सक्लूसिव हैं इसलिए इन्हें इतना पसंद किया जाता है।

ये इतने फेमस ही इसलिए हैं क्योंकि लोग इन्हें आसानी से नहीं खरीद सकते हैं।

कैसे खरीद सकती हैं हर्मेज का बैग?

बिर्किन बैग को खरीदने के लिए एक आसान फार्मूला है। आपको हर्मेज में के प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे। आप स्टोर पर जाकर सीधे बैग्स नहीं ले सकती हैं। आपको कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक कई चीजें खरीदनी होंगी और महीनों तक अपनी सेल्स रेपो बढ़ानी होगी।

hermes

इसके बाद जब आप हर्मेज के क्लाइंट बन जाएंगे, तो आपको ये बैग मिल सकता है। सेल्स एग्जीक्यूटिव आपसे आपके पसंदीदा बैग का ब्यौरा मांग सकता है, लेकिन हर्मेज में बैग वही मिलता है, जो आपके पर्चेज प्वाइंट्स(हर प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कुछ प्वाइंट्स दिए जाते हैं) के हिसाब से उपलब्ध होता है। हालांकि, यह भी आपको तुरंत नहीं मिलेगा, इसके लिए भी करना होगा इंतजार।

कितना लंबा करना होता है बिर्किन बैग के लिए इंतजार?

इसका कोई निर्धारित समय नहीं होता, लेकिन 1 से लेकर 3 साल के बीच कितना भी समय लग सकता है। ये समय सीमा नए क्लाइंट्स के लिए होती है। अगर कोई रेगुलर क्लाइंट है, तो उसके लिए समय सीमा 6 महीने से 1 साल के बीच हो सकती है। हालांकि, यहां भी VVIP लोगों के लिए शिपमेंट आते ही उन्हें तुरंत ऑफर किए जाते हैं।

अगर इसी बीच आप नए क्लाइंट हैं और हर्मेज का महंगा बैग जो आपको ऑफर किया जाता है वो आपको पसंद नहीं आता और आप वो बैग रिजेक्ट कर देते हैं, तो आप ब्लैकलिस्ट भी हो सकते हैं। इसके बाद आपको कभी फ्रेश हर्मेज बैग नहीं मिलेगा।

नीता अंबानी के पास हैं कई हर्मेज बैग्स

नीता अंबानी को बैग्स का शौक है और उनके महंगे कलेक्शन में बिर्किन बैग्स मौजूद हैं। उन्हें कुछ समय पहले 2.5 करोड़ के बिकरिन हिमालयन बैग के साथ देखा गया था। ये बैग हर्मेज के रेयर कलेक्शन में से एक है।

birkin bags

इतना ही नहीं, हाल ही में नीता अंबानी मई में अंबानी कल्चर सेंटर के एक इवेंट में शिरकत कर रही थीं। वहां उन्होंने 4 लाख यूएस डॉलर (लगभग 3.5 करोड़ रुपये) का एक रेयर बिर्किन 20 बैग लिया था। ये बैग हर्मेज के नए कलेक्शन का हिस्सा है।

nita ambani birkin

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली के इन बाजारों में मिलते हैं कम दाम में लग्जरी बैग्स

सोने से भी बेहतर निवेश..

आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि हर्मेज बैग्स सोने से भी ज्यादा बेहतर निवेश माने जाते हैं। दरअसल, इनकी वैल्यू खरीदते ही डबल हो जाती है और सेकंड हैंड मार्केट में भी ये बैग्स बहुत महंगे बिकते हैं। आपको अपनी चुकाई हुई कीमत से ज्यादा मिल सकता है।

बिर्किन के अलावा भी हर्मेज कंपनी के कई बैग्स हैं जो पसंद किए जाते हैं। वैसे आपको बताते चलें कि बिर्किन बैग 1984 में डिजाइन किया गया था और एक्ट्रेस जेन बिर्किन का ओरिजनल बैग हाल ही में 87.45 करोड़ रुपये की कीमत में बिका है।

वैसे आपके हिसाब से हर्मेज की ये पॉलिसी कितनी सही है? क्या आप खरीदना चाहेंगी बिर्किन बैग्स? अपने सुझाव और जवाब हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP