शादी के बाद पति के साथ पहली बार पार्टी में क्या पहनकर जाएं

नई नवेली दुल्हन जब ससुराल में पहली बार जाती है तो उसके मन में कई सवाल होते हैं खासकर वो कैसी दिख रही है ऐसे में जब पहली बार पति के साथ बाहर किसी पार्टी में जा रही होती हैं तो क्या पहनें इस बात से भी परेशान हो जाती हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-26, 19:13 IST
after marriage first party with husband fashion article

नई नवेली दुल्हन जब ससुराल में पहली बार जाती है तो उसके मन में कई सवाल होते हैं खासकर वो कैसी दिख रही है इस बारे में वो कुछ ज्यादा की सोचती है ऐसे में जब शादी के बाद पहली बार पति के साथ बाहर किसी पार्टी में जा रही होती हैं तो उन्हें ये समझ में नहीं आता कि वो क्या पहनें या क्या ना पहनें।

शादी से पहले हर लड़की का फैशन और स्टाइल अलग होता है लेकिन जब आप शादी के बाद अपने पति के साथ होती हैं तो ऐसे में फैशन तो अलग ही होना चाहिए।

कुछ महीने पहले नेहा धूपिया ने भी अंगद बेदी से शादी की थी। हालांकि इनकी शादी बेहद प्राइवेट फंक्शन ही था जिसमें सिर्फ फैमिली मेम्बर्स ही थी ऐसे में जब नेहा अपने पति के साथ शादी के बाद पार्टी में पहुंची तो उनका लुक बदल गया था।

नेहा धूपिया की तरह आप भी शादी के बाद पार्टी में अपने पति के साथ जाएं तो कुर्ता के साथ स्कर्ट और दुपट्टा ओढ़कर निकलें। इतना ही नहीं आप एलीगेंट लुक चाहती हैं तो भारी ज्वेलरी की जगह सिर्फ मांग टीका और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें। हाथों में चुड़ियां तो होती ही हैं जो आपके इस लुक को कम्पलीट कर देती हैं। बस एक बात का ध्यान रखें कि शादी के बाद पहली बार पार्टी में जा रही हैं तो मेकअप ध्यान से करें ज्यादा मेकअप बिल्कुल भी ना करें।

after marriage first party with husband fashion inside

अगर आप अपने पति के दोस्तों से मिलने के लिए किसी रेस्टोरेंट में जा रही हैं तो आप जींस टॉप के साथ डिज़ाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं। आपका ये मॉर्डन लुक शादी के बाद दोस्तों के साथ गेट टूगेदर करने के लिए परफेक्ट है।

Read more:लहंगा पहनकर हो चुकी हैं बोर तो अपनी सगाई पर पहनें ये लेटेस्ट आउटफिट्स

after marriage first party with husband fashion inside

मॉर्डन सोसाइटी में पार्टी भी मॉर्डन ही होती हैं ऐसे में आप अपने पति के साथ अगर किसी मॉर्डन पार्टी में जा रही हैं तो अपना लुक भी मॉर्डन ही रखें। आप ट्रेडिशनल साड़ी, सूट की जगह शॉर्ट ड्रेस पहनें। वन पीस ड्रेसिस पहनकर जब आप अपने पति के साथ बाहर पार्टी में जाएंगी तो आपके पति भी आपको इस लुक में देखकर खुश हो जाएंगें।

Read more:पुराने लहंगे से बनाएं ये 6 नए डिज़ाइनर आउटफिट

after marriage first party with husband fashion inside

साड़ी तो शादी के बाद हर लड़की पहनती ही है। लेकिन आप पति के साथ अगर पहली बार बाहर जा रही हैं तो चमकदार साड़ी की जगह सॉफ्ट कलर की लाइट साड़ी को डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ पहनें। नहीं तो लोग आपको देखते रहेंगे और आपके पति अन्कम्फर्टेबल होते रहेंगे। आपके कपड़ों के रंग से भी मूड पर असर पड़ता है। अगर आप अपनी शाम को शानदार बनाना चाहती हैं तो कियारा अडवानी की तरह साड़ी पहनकर पति के साथ बाहर जा सकती है।

Read more:हर लड़की की चाहत है सोनम कपूर की ये बेस्ट 5 साड़ियां

after marriage first party with husband fashion inside

अगर आप शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ किसी फैमिली फंक्शन पर जैसे शादी, सगाई पर जा रही हैं तो आप सूट की जगह शरारा ड्रेस पहनकर जाएं। ये आपकी नई नवेली दुल्हन वाली इमेज के साथ काफी सूट करता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP