बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह हर लड़की हॉट और ग्लैमरस दिखना चाहती है। अगर आपको भी उनका साड़ी पहनने का स्टाइल या लहंगे की चोली का डिज़ाइन पसंद है तो आप अब उनकी तरह ब्लाउज़ बनवाएं। अगर आपको इंडियन आउटफिट में ग्लैमरस दिखना है तो डोरी वाले डिज़ाइन के ब्लाउज़ से बेस्ट और कुछ भी नहीं है। शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का शर्मा और चित्रांगदा तक किस तरह के डोरी वाले ब्लाउज़ साड़ी और सूट के साथ पहनती हैं आइए आपको दिखाते हैं।
शादी के लहंगे के साथ अगर स्टाइलिश ब्लाउज़ ना हो तो आपका लुक अधूरा है। डोरी वाले ब्लाउज़ का मज़ा तभी है जब आप डोकी पर डिज़ाइनर लटकन भी लगाएं। जैसे ही आपके ब्लाउज़ की डोरी पर लटकन लगती है उसका डिज़ाइन और भी खिलता है।
अगर आप नोटिस करें तो दोनों ब्लाउज़ पर लटकन का डिज़ाइन ही सिर्फ अलग नहीं है इसे अलग तरह से स्टाइल भी किया गया है। पिंक ब्लाउज़ की बात करें तो इसमें नीचे और ऊपर दोनों तरफ डोरी लगी है लेकिन ऊपर वाली डोरी को नीचे तक नहीं लटकाया गया और नीचे वाली डोरी को भी कम लटकाया गया है जिससे लटकन का सारा डिज़ाइन पीठ पर ही नज़र आ रहा है और ये स्टाइलिश लग रहाहै।
वही रेड ब्लाउज़ की डोरी के बारे में बात करें तो इसकी लटकन को कमर तक नीचे लटकाया गया है जिससे पीठ साफ दिख रही है। आप भी डोरी वाले ब्लाउज़ मे लटकन को अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।
फैशन डिज़ाइनर गोरांग शाह की डिज़ाइनर साड़ी और डोरी वाले ब्लाउज़ में बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने रैम्प पर वॉक किया था। चित्रांगदा का साड़ी पहनने का स्टाइल भी अलग था। साड़ी के साथ चित्रांगदा ने जो ब्लाउज़ पहना है उसका डिज़ाइन भी डोरी वाली लटकन की वजह से ही अलग है। इस ब्लाउज़ में नीचे और ऊपर दोनों तरफ डोरी लगी है और लटकन को ब्लाउज़ से नीचे तक लटकाया गया है।
यह विडियो भी देखें
अनुष्का शर्मा के डोरी वाले डिज़ाइन का ब्लाउज़ बहुत ही ग्लैमरस है। ब्लाउज़ में ऊपर डोरी लगी है और लटकन का डिज़ाइन बहुत ही छोटा रखा गया है और ब्लाउज़ के नीचे की पट्टी पर भी नॉट लगाकर इसे और भी स्टाइलिश लुक दिया गया है। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह साड़ी पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे डोरी वाले ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ये साड़ी ब्लाउज़ पहना था। इस ब्लाउज़ में नीचे और ऊपर दोनो साइड डोरी है और नीचे में दो डोरी वाली डिज़ाइन है लेकिन इसमें लटकन छोटे से डिज़ाइन वाली ही लगायी गई है। अगर आपको ब्लाउज़ में सिंपल और एलीगेंट लुक चाहिए तो ये डिज़ाइन भी अच्छा है।
शिल्पा शेट्टी के ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी काफी ग्लैमरस है। ब्लाउज़ के ऊपर कपड़ा लगा है और नीचे तीन डोरी वाला डिज़ाइऩ है जबकि दूसरी तस्वीर में ऊपर ब्लाउज़ में कपड़ा लगा गै और नीचे सिर्फ एक ही डोली लगी है। ब्लाउज़ ये डिज़ाइन भी अल्ट्रा ग्लैमरस ही हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।