छोटा कद और भारी हैं ब्रेस्ट्स, तो इस तरह से करें कपड़ों की स्टाइलिंग

क्या आपको लगता है कि आप हैवी ब्रेस्ट्स होने के कारण अच्छे कपड़े नहीं पहन पाती हैं? आइए आपको ऐसे स्टाइलिंग टिप्स बताएं, जो आपके फिगर को और भी शानदार दिखाएंगे। 

what to wear if you have big bust

उम्र के साथ शरीर में बदलाव होना बहुत सामान्य है, लेकिन कुछ महिलाएं इस वजह से अंडरकॉन्फिडेंट फील करती हैं। किसी को अपने मोटापे से परेशानी होती है। किसी को अपना स्किनी होना खलता है। कुछ छोटे ब्रेस्ट को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं, वहीं कुछ महिलाओं के लिए हैवी ब्रेस्ट्स परेशानी खड़ी करते हैं।

अगर किसी की हाइट कम है और उसका शरीर भी हैवी है, तो लाजमी है कि ब्रेस्ट भी भारी होंगे। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किलें अपने लिए सही कपड़े चुनने में आती हैं। आप हमेशा कोशिश करती होंगी कि आपके भारी ब्रेस्ट्स को छिपा सकें। इसके लिए हम ऊल-जुलूल स्टाइलिंग करने लगते हैं। हमेशा दुपट्टे से खुद को छुपाने की कोशिश करते हैं। इस चक्कर में ऊपर से लेकर नीचे तक हम एक फ्रेम में दिखाई देते हैं।

आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, बस स्टाइलिंग को थोड़ा-सा बदलें और फिर देखें कि आपका फिगर कितना एक्सेंचुएट होगा। आपके बॉडी पार्ट्स अलग नजर आएंगे और ब्रेस्ट्स आपके लुक को भद्दा नहीं बल्कि सुंदर दिखाएंगे।

ऐसे पहनें ज्वेलरी

how to wear jewellery for heavy bust

किसी खास इवेंट के लिए तैयार हो रही हैं, तो ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा भारी ज्वेलरी पहनने से बचें। इसे सारा ध्यान आपके बस्ट एरिया पर आएगा। वहीं, ज्वेलरी आपके क्लीवेज पर नहीं, बल्कि थोड़ा ऊपर सेट होनी चाहिए। अपने लिए ज्वेलरी चुनते वक्त मिनिमल डिजाइन का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें: बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं को पहननी चाहिए ऐसी फैंसी ड्रेसेस

बेल्ट्स पहनना करें अवॉयड

अगर आपका बस्ट हैवी है, तो कमर के पास बेल्ट पहनने से आपको बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बेल्ट आपके ऊपर और नीचे के हिस्से पर डिवाइड करती है और फोकस अपने-आप ब्रेस्ट पर पड़ता है। हालांकि, आप ट्विस्ट के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। शर्ट ड्रेस या अन्य किसी भी तरह के आउटफिट को पहनते वक्त ध्यान रखें कि आपकी नेकलाइन नजर आए। इससे प्रोपोर्शन बराबर नजर आएगा।

फैब्रिक चुनते वक्त रखें ध्यान

fabric for heavy bust

साटिन, सिल्क, जॉर्जेट और कॉटन फैब्रिक आपके बल्की बॉडी के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। यह और वजन डालने की बजाय आपके शरीर को बैलेंस्ड दिखाते हैं। इतना ही नहीं, यह शरीर पर फ्लैटरिंग लगता है। फैब्रिक चुनते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके बस्ट एरिया पर हैवी एम्ब्रॉयडरी या अन्य भारी काम न हो। बस्ट एरिया पर हैवी वर्क आपके ब्रेस्ट्स को फुलर लुक देगा और साथ ही, ज्यादा भारी दिखाएगा।

इसे भी पढ़ें:अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स

लेयर्ड पैटर्न का करें चुनाव

हैवी ब्रेस्ट्स वाली महिलाओं के ऊपर लेयर्ड पैटर्न वाले आउटफिट्स बहुत अच्छे लगते हैं। आप श्रग, जैकेट, कोट्स या लेयर्ड पैटर्न वाले अन्य आउटफिट चुनें। लेयर्स आपके बस्ट्स को छुपाते हैं। मगर ध्यान रखें कि लेयरिंग ऐसी होनी चाहिए, जो खराब न लगे। इसके लिए सही कलर कॉम्बिनेशन को ट्राई करें(नेकलाइन के हिसाब से ऐसे चुने एक्सेसरी)।

काउल नेक ड्रेसेस चुनें

cowl neck dresses for heavy bust

काउल नेकलाइन वाली ड्रेसेस की खासियत यह होती है कि यह ब्रेस्ट को हैवी दिखाने की बजाय आपके पूरे लुक में अट्रैक्टिव अपील जोड़ती है। छाती की ओर इकट्ठा हुआ कपड़ा आपके हैवी ब्रेस्ट्स को छुपाता है। इसके अलावा हैवी ब्रेस्ट्स वाली महिलाओं के लिए वी- नेकलाइन भी एक अच्छा विकल्प है। बोट नेकलाइन्स आपके बस्ट से अलग कंधों पर फोकस करता है। बड़े ब्रेस्ट्स वाली महिलाओं के लिए सही नेकलाइन चुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है।


इसके अतिरिक्त आपको हाफ स्लीव वाले ब्लाउज, सूट या अन्य आउटफिट को पहनने से बचना चाहिए। इसकी बजाय क्वार्र स्लीव आप पर अच्छी लगेंगी। बस ध्यान रखें कि फुल स्लीव (चौड़े कंधों के लिए बेस्ट स्‍लीव्‍ज डिजाइंस) के साथ हाई नेक न पहनें। इससे कद और भी छोटा नजर आएगा और बस्ट हैवी नजर आएंगे।

हमें उम्मीद है ये स्टाइलिंग टिप्स आपकी मदद कर सकेंगे और आप बिना झिझक के कॉन्फिडेंस के साथ अपने पसंदीदा कपड़े पहनकर बाहर निकलेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram@zareenkhan, freepik & Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP