
<span style="font-size: 10px;">आपके कंधे चौड़े हैं और इन्‍हें पतला दिखाने या आउटफिट में अच्‍छा लुक पाने के लिए आप स्‍लीव्‍ज के बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं ,तो आपको एक बार इन 10 स्‍लीव्‍ज डिजाइंस को जरूर ट्राई करना चाहिए। </span>


स्लीव्ज की यह डिजाइन नई नहीं है बल्कि हम इसे तरह-तरह के आउटफिट्स में देख सकते हैं। इसमें आपके कंधे न चौड़े नजर आएंगे न बहुत अधिक पतले।
इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के ब्लाउज को इन स्लीव डिजाइन से दें बेहतरीन लुक

ऑफ शोल्डर स्लीव्ज भी आपके कंधे को ब्रॉडनेस को कम करती हैं और आप इनमें बेहद स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह दो वर्गों में बटी हुई लंबी स्लीव्ज होती है। इस स्लीव का ऊपरी भाग पतला होता है और बीच का भाग फूला हुआ होता है और कलाई वाला भाग भी पतला होता है। दिखने में यह आस्तीन बिल्कुल लालटेन की तहर नजर आती है। आप इस तरह की आस्तीन वाली शर्ट या टी-शर्ट पहन सकती हैं और एथनिक आउटफिट्स में भी आप इस तहर की आस्तीन बनवा सकती हैं।

इस तहर की स्लीव्ज शर्ट आदि में अच्छी लगती हैं। यह शोल्डर को पतला दर्शती हैं और कलाई पर 2 प्लेट्स के साथ इनमें कफ बटन होता है।

बेल स्लीव्ज का पैटर्न भी पुराना है, मगर आप इसे हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जिनके कंधे चौड़े होते हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छी स्लीव्ज होती हैं।

इन्हें फ्रिल वाली स्लीव्ज भी कहते हैं। वेस्टर्न लुक वाली इन स्लीव्ज को आप किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट के साथ भी बनवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के लिए इस तरह से चुनें डिजाइंस, दिखेंगी आकर्षक

इस तरह की स्लीव्ज में टू टायर या थ्री टायर फ्रिल लगी होती है। आप इसी थ्री-फोर्थ लेंथ या फिर फुल आर्म स्लीव्ज के तौर पर भी बनवा सकते हैं।

इस तरह की स्लीव्ज का फैशन भी पुराना है, मगर आज भी इसे वेस्टर्न आउटफिट्स में बखूबी देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस तरह की स्लीव्ज लेयर्ड लुक वाली होती हैं। और इन्हें देख कर लगता है जैसे आपने एक फुल और एक हाफ स्लीव्ज का आउटफिट कैरी कर रखा है।

हैंगिंग स्लीव्ज का ट्रेंड आजकल काफी देखा जा रहा है और इस तरह की स्लीव्ज को आप वेस्टर्न आउटफिट्स में चुन सकती हैं। यह कोल्ड शोल्डर स्लीव्ज का ही एक विकल्प हैं और इसमें आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी।

इस तरह की स्लीव्ज वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स में अच्छी नजर आएंगी और इनमें आपके हाथ भी पतले दिखेंगे।