herzindagi
types of necklaces and accessories for different necklines

नेकलाइन के हिसाब से ऐसे चुने एक्सेसरी

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि किस नेकलाइन के साथ कौन-सी एक्सेसरीज सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-10, 19:07 IST

हम जब भी किसी फंक्शन के लिए तैयार होते हैं तो हर चीज पर ध्यान देते हैं। कहीं बाल खराब तो नहीं हो रहे, प्रेस खराब हो नहीं हो गई, ज्वेलरी सेट मैचिंग का लग रहा है या नहीं आदि।

ऐसी ही जरूरी बातों में हमें इस बात का भी ध्यान देने चाहिए कि हम किस डिजाइन की नेकलाइन वाली ड्रेस पहन रही हैं और उसके साथ कौन सी एक्सेसरीज कैरी कर रही हैं। इसलिए आज हम आपको 3 नेकलाइन और उसके साथ कैरी किए जाने वाली एक्सेसरीज के बारे में।

राउंड नेक

round neck

सबसे ज्यादा पसंद और कैरी की जाने वाली नेकलाइन है राउंड नेक। हमारे ज्यादातर आउटफिट का नेक डिजाइन राउंड ही होता है। लेकिन जब हम इस नेक के साथ ज्वेलरी कैरी करते हैं तो इस चीज का ध्यान नहीं देते की वह नेक डिजाइन के साथ अच्छी लग रही है या नहीं।

इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान दें कि राउंड नेक के साथ स्टेटमेंट झुमका और मांगटीका कैरी करें। यह आपको बहुत ही प्यार लुक देंगे। इनके अलावा कोई एक्सेसरीज न पहनें वरना लुक खराब हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-नेकपीस पहनने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान, मिलेगा स्टेटमेंट लुक

ब्रॉड नेक के साथ

chokar necklace

हम हमेशा सुंदर दिखना चाहते हैं और हमारी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम थोड़ा मेकअप और एक्सेसरीज की मदद लेते हैं। हमारे पास कई कपड़ें होते हैं और उनमें से कई ड्रेसस के ब्रॉड नेक डिजाइन होते हैं जोकि आजकल बहुत फैशन में है।(वी-नेक ब्लाउज को ऐसे करें स्टाइल)

इस तरह की नेकलाइन के साथ चोकर नेकलस बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप जब भी कोई ब्रॉड नेक वाली ड्रेस या साड़ी पहने तो उसके साथ चोकर नेकलेस कैरी करें।

यह विडियो भी देखें

लोंग वी नेक

chunky necklace

लोंग या डीप वी नेक आजकल ब्लाउज के साथ बहुत ही ज्यादा कैरी किया जा रहा है। अगर आपका ब्लाउज या कोई ड्रेस डीप वी नेक(डीप नेक ब्‍लाउज को स्‍टाइल करने के टिप्‍स) वाली है तो उसके साथ चंकी नेकलेस कैरी करें।

आपको मार्केट में कई अलग-अलग डिजाइन के चंकी नेकलेस मिल जाएंगे। यह दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं और आपको फैशनेबल लुक देते हैं। आप चाहें तो ड्राप चंकी नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-चोकर से लेकर रानी हार तक, ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत necklaces

आपको कौन सी ज्वेलरी कैरी करना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।