herzindagi
Deep v neck gown style

Fashion Tips: पार्टी में जाने के लिए डीप वी नेक गाउन के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश एक्सेसरीज

डीप वी नेक गाउन के साथ आप अलग-अलग एसेसरीज को ट्राई कर सकती हैं, जिसके बाद आपका पार्टी लुक और ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी लगेगा। इसी क्लासी लुक के लिए एक नजर इन एसेसरीज पर जरूर डाले।
Editorial
Updated:- 2023-04-11, 16:39 IST

प वी नेक गाउन आजकल काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड से लेकर टीवी की हसीनाएं इसे पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको इसे ट्राई करना है, तो आप इसके साथ कुछ बेहतरीन एसेसरीज कैरी कर सकती हैं।

इसके बाद आपका गाउन लुक पार्टी के हिसाब से रेडी हो जाएगा। चलिए जानते हैं उन एसेसरीज के बारे में जिसको कैरी करने से आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

लॉन्ग इयररिंग

Deep v neck gown desing

अगर आपने डीप वी नेक गाउन पहना है, तो उसके साथ लॉन्ग इयररिंग काफी अच्छे से पेयर कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लगते हैं, साथ ही ये कैरी करने में भी आसान होते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग डिजाइन सर्च कर सकती हैं। जिसके ऑप्शन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएंगे।

शॉर्ट बीडेड स्टेटमेंट नेक पीस

Deep v gown necpiece desing

स्टेटमेंट नेक पीस का ट्रेंड आजकल काफी इन है, ऐसे में अगर आप इसे अपने डीप वी नेक गाउन के साथ कैरी करेंगी तो काफी स्टाइलिश लगेंगी। इनकी एक खासियत है कि, ये किसी भी ड्रेस के साथ पेयर कर लिए जाते हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको इसे पेयर करना है तो इसमें अलग-अलग स्टोन वर्क भी आते हैं। जिसको आप अपने ड्रेस के हिसाब से कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : गाउन के साथ शॉर्ट लेंथ बालों के लिए ट्राई करें ऐसे हेयर स्टाइल

रिंग्स

रिंग्स भी डीप वी नेक गाउन के साथ काफी अच्छी लगती हैं, इसके लिए डायमंड, प्लेटिनम या फिर स्टोन रिंग को पेयर कर सकती हैं। आप चाहे जो इसमें डिजाइन सर्च कर सकती हैं जैसे- गोल, चकोर, लंबी रिंग। इसमें कलर भी आपको आसानी से मिल जाएंगे। जिन्हें ड्रेस के कलर के हिसाब से पहने।

स्टाइलिश बेल्ट

Deep v gown with stylist belt

स्टाइलिश बेल्ट आजकल काफी ट्रेंडी है। इसे महिलाएं साड़ी के साथ, शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी करती हुई नजर आती हैं। डीप वी नेक गाउन के साथ भी यह काफी अच्छी लगती हैं, बस आपको अपनी ड्रेस के कलर और डिजाइन के हिसाब से बेल्ट लेनी है, जिसके अलग-अलग ऑप्शन आपको हर जगह आसानी से मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : गाउन सलेक्ट करते समय इन चार टिप्स का रखें ध्यान

मेसी बन

डीप वी नेक गाउन के साथ कई सारे हेयर स्टाइल महिलाएं बनाती हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ हेयर स्टाइल नहीं समझ आ रहा है तो आप सिंपल मेसी बन इसके बाद बना सकती हैं, इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है, साथ ही ये काफी कूल लुक देता है। इसलिए नाइट पार्टी के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है।

आपको इसमें कुछ एड करना है तो इसमें स्टाइलिश हेयर एसेसरीज एड कर सकती हैं। जिससे आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश लगने लगेगा।

अगर आपको डीप वी नेक गाउन को साथ एसेसरीज कैरी करना पसंद है तो एक बार इन्हें भी जरूर ट्राई करें। साथ ही, इस आर्टिकल से जुड़ी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें। अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी के पेज को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।