मिस डीवा यूनिवर्स 2015 उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह फैशन और स्टाइल के दम पर अपने फैंस के दिलों पर भी राज करती हैं। उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह हमेशा अतरंगी और यूनिक फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी उर्वशी रौतेला ने अपनी शानदार एंट्री से अपना जलवा बिखेरा था। उनकी मनमोहक तस्वीरों ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सबकी निगाहें उनके गाउन पर टिकी थीं, जो व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन था। लगभग 2 करोड़ 41 लाख के इस गाउन में वह बेहद खूबसूरत दिखी थीं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी इतने महंगे आउटफिट में नजर आईं। इससे पहले भी कई बार वह महंगे आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं।
आज हम आपको उर्वशी रौतेला इंस्पायर्ड आउटफिट्स आपको बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी आउटिंग्स के लिए ट्राई कर सकती हैं। आपको फ्रेंड्स के साथ लंच पर जाना हो या किसी खास इवनिंग इवेंट को अटेंड करना हो, आप इन आउटफिट्स को अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : पिंक कलर में दिखना है स्टाइलिश, उर्वशी रौतेला के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
रेड को-ऑर्ड सेट
अगर आप लंच या ब्रंच के लिए जा रही हैं या दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान है, तो आप उर्वशी की तरह रेड को-ओर्ड पहन सकती हैं। सेट के क्रॉप टॉप में बैलून स्लीव्स हैं और वह बैक से क्रिस क्रॉस स्ट्रिंग से अटैज हैं। क्रॉप टॉप और पैंट दोनों पर ब्लैक प्रिंट्स हैं और स्ट्रैप डिटेल्स डिटेल्स है। समर आउटिंग के लिए यह आउटफिट बेस्ट है। इसमें मिनिमल मेकअप और स्लीक लो पोनीटेल एक अच्छी चॉइस होगी। आप इसके नीचे कम्फर्टेबल शूज और हील्स दोनों पहन सकती हैं। इसके साथ स्टेड डायमंड इयरिंग और रिंग्स बेहद सुंदर लगेंगी। दिन बाहर जाते वक्त इस कॉम्बिनेशन के साथ अपने क्लासिक सनग्लासेस कैरी करना न भूलें।
ब्लू वन-शोल्डर गाउन
आपको किसी की कॉकटेल पार्टी अटेंड करनी हो या फिर किसी लैविश पार्टी में जाना हो, तो उर्वशी जैसा वन शोल्डर गाउन आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है। ब्लू शिमरी वन-शोल्डर ड्रेस आपकी पार्टी में ब्लिंग जोड़ती है। अगर आप इस तरह के गाउन को पहन रही हैं, तो इसके साथ डायमंड एक्सेसरीज को ही पेयर करें। इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी भी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करेगी। ड्रमैटिक लुक के लिए अपने आई मेकअप को बोल्ड रख सकती हैं। हेयरस्टाइल को कर्ल कर सकती हैं या स्ट्रेट हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साइड स्वेप्ट रेट्रो लुक भी ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें : लंच डेट पर जाना हो या डिनर पार्टी पर एक्ट्रेस निया शर्मा से लें फैशन इंस्पिरेशन
रेड शरारा सूट
अगर आपको किसी ऐसे फंक्शन को अटेंड करना है, जहां ट्रेडिशनल पहनना हो तो उर्वशी के इस एथनिक लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। फ्रेंड की मेहंदी फंक्शन में भी यह सूट अच्छी चॉइस हो सकता है। उर्वशी ने रेड फ्रॉक शरारा सेट में मिनिमल मेकअप ऑप्ट किया है। आप भी कुछ इसी तरह का मेकअप कर सकती हैं। अगर चाहें तो लिपस्टिक को सूट के साथ मैच किया जा सकता है या सिर्फ ब्लश से और हाइलाइटर से मेकअप पूरा किया जा सकता है। सूट के नीचे जूतियां ज्यादा अच्छी लगेंगी। इसके अतिरिक्त हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं, तो बालों को स्ट्रेट या स्टाइलिश ब्रेड में बना सकती हैं।
ग्लैमरस गोल्डन ड्रेस
लगता है उर्वशी रौतेला को गोल्ड कलर बहुत पसंद है। एक्ट्रेस अक्सर इस रंग के तमाम ऑउटफिट्स में देखी जा चुकी हैं। यह उनका एक और ग्लैमरस अंदाज है, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आप रात में किसी डेट पर जा रही हैं, तो यह शिमरी आउटफिट आपके लिए बेस्ट चॉइस होगा। इसके साथ कम से कम एक्सेसरीज को स्टाइल करें। इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ लुक को कंप्लीट करें। इसके साथ ही मेकअप को मिनिमम रखकर आंखों के मेकअप में कुछ बदलाव कर सकती हैं। वहीं हेयर स्टाइल के लिए उर्वशी जैसा लुक रखें या फिर स्ट्रेट, कर्ल या वेवी हेयर स्टाइल लुक को भी ट्राई कर सकती हैं।
Recommended Video
आप बाहर जाने के लिए उर्वशी के किन लुक्स से प्रेरणा लेंगी, हमें जरूर बताएं। साथ ही इनमें से कौन-सा लुक आपका फेवरेट रहा वो भी बताना न भूलें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। नीचे दिए गए स्माइल इमोजी को क्लिक कर हमें प्रोत्साहित करें। फैशन से जुड़े ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।