सिल्वर ज्वैलरी का अपना एक अलग ही चार्म होता है। अमूमन महिलाएं अपनी एसेसरीज किट में चांदी की ज्वैलरी को जगह जरूर देती है। हालांकि इनके साथ एक समस्या यह होती है कि इनकी चमक बहुत जल्दी फीकी पड़ जाती है, जिसके कारण यह काले नजर आने लगते हैं और फिर इन्हें पहनने का मन ही नहीं करता। वैसे तो इसके कालेपन की वजह सिर्फ धूल मिट्टी और गंदगी ही नहीं होती है, बल्कि कई बार गलत तरीके से सिल्वर ज्वैलरी को रखने और इसके प्रति लापरवाह रवैया अपनाने के कारण भी सिल्वर ज्वैलरी बेहद जल्दी काली पड़ने लगती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप इसे सही तरह से क्लीन करने के तरीकों को जानने के साथ सही तरीके से स्टोर करना और उसकी केयर करना भी जानें। अगर आपको भी सिल्वर ज्वैलरी पहनना पसंद है और आप चाहती हैं कि उसकी चमक यूं ही सालों-साल ऐसी ही बनी रहे ताकि आप उसे बार-बार पहन पाएं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप उसे Tarnish Free रख सकती हैं-
स्टोर करने से पहले करें क्लीन
यह एक आसान तरीका है अपनी सिल्वर ज्वैलरी को हमेशा यूं ही बनाए रखने का। अगर आपने सिल्वर ज्वैलरी पहनी है तो उसे यूं ही बॉक्स में ना रखें। बल्कि पहले उसे अच्छी तरह साफ करें। दरअसल, जब आप ज्वैलरी पहनती हैं तो इससे पसीना आपकी ज्चैलरी पर आता है और मॉइश्चर के कारण चांदी की ज्वैलरी पर धब्बे हो जाते हैं और वह पुरानी व फीकी नजर आती है। इसलिए हमेशा पहले ज्वैलरी को साफ कपड़े की मदद से क्लीन करें और तभी ज्वैलरी बॉक्स में रखें।
इसे भी पढ़ें:ट्रैंड में है चांदी की ज्वैलरी, कई हैं स्किन बेनिफिट्स और मिथ
एयरटाइट बॉक्स
आप सिल्वर ज्वैलरी को किस कंटेनर में रख रही हैं, यह भी बेहद महत्वपूर्ण है। आप हमेशा अपनी सिल्वर ज्वैलरी को एयरटाइट बॉक्स या एंटी-टार्निशिंग लकड़ी के बॉक्स में स्टोर करके रखें। इससे वह लंबे समय तक ऐसे ही रहेंगे। उन्हें कभी भी बिना लकड़ी के बक्सों में न रखें क्योंकि इससे चांदी की ज्वैलरी की रंग या चमक कम हो जाएगी।(मॉनसून में ज्वैलरी की चमक रखें बरकरार)
एंटी-टार्निश पेपर या कपड़े का करें उपयोग
अपने कीमती चांदी के आभूषणों को स्टोर करने और उसकी चमक को बरकरार रखने का यह एक शानदार तरीका है कि सिल्वर ज्वैलरी को मुलायम कपड़े (जैसे मलमल) में लपेटें। आप गहने के प्रत्येक टुकड़े को लपेटने के लिए एंटी-टार्निश पेपर या टिशू पेपर का भी उपयोग कर सकती हैं। (Gemstone Jewellery) इससे उनकी चमक ऐसी ही बनी रहेगी और आपको कभी भी सिल्वर ज्वैलरी के डिस्कलर होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें कभी भी अखबार में न लपेटें।
इसे भी पढ़ें:सिल्वर ज्वेलरी है खरीदनी, तो दिल्ली में जरूर जाएं इन जगहों पर
यूं करें साफ
सिल्वर ज्वैलरी को पुराना, काला व दागदार होने से बचाने के लिए जरूरी है कि आप उसकी क्लीनिंग पर भी पूरा ध्यान दें। मसलन, चांदी की ज्वैलरी को हमेशा साफ करने के लिए एक एक मुलायम और सूखे कपड़े का उपयोग करें। इसे साफ करने के लिए कभी भी कोई साल्यूशन, केमिकल या एसिड का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह सिल्वर ज्वैलरी के उपर protective lacquering को रब कर देता है, जिससे वह जल्द पुरानी नजर आने लगती है।(हर महिला को पता होने चाहिए यह Jewellery Hacks) हालांकि अगर आपकी सिल्वर ज्वैलरी पर पुरानी हो गई है तो उसे क्लीन करने के लिए आप पहले उस पर बेकिंग सोडा स्प्रिंकल करें और फिर गर्म पानी की सहायता से उसे रब करके क्लीन कर सकती हैं। यह धब्बों व कालेपन को दूर करने में मदद करेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों