आजकल हर कोई सिंपल सोबर ऑउटफिट कैरी करना पसंद करता है। फिर चाहे वो कोई छोटा फंक्शन हो या फिर ग्रेंड वेडिंग। लाइट वेट और हल्के वर्क वाले साड़ी और लहंगे इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। हालांकि सिंपल सोबर साड़ी कैरी करने के बाद काफी एलिगेंट लुक भी देती है। इसके अलावा इन दिनों महिलाएं अपने लुक्स के साथ काफी एक्पेरिमेंट भी करती नजर आती हैं। ऐसे में मार्केट में भी आपको इंडो-वेस्टर्न साड़ी, इंडियन फ्यूजन लुक के अलावा अन्य बहुत से लुक्स क्रिएट किए जा रहे हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप अपनी एक सिंपल से साड़ी लुक को भी काफी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। आप महज छोटी-छोटी चीजों की मदद से अपना लुक मॉडर्न और चार्मिंग बना सकती हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में सिंपल साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, आज हम आपको कुछ बेल्ट के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करके खुद को स्मार्ट टच दे सकती हैं। हालांकि बेल्ट का फैशन काफी पुराना हैं, लेकिन आजकल बाजारों में काफी न्यू डिजाइन वाली बेल्ट खूब बिक रही हैं। जिसके चलते आज हम आपको ट्रेंडी बेल्ट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपने प्लेन साड़ी लुक को खास बना सकती हैं। आइए फिर डालते हैं एक नजर।
पर्ल विद टसल साड़ी बेल्ट
इस तरह की पर्ल वर्क वाली स्लीक सी साड़ी बेल्ट इन दिनों काफी डिमांड में हैं। साड़ी के अलावा लड़कियां इसे आज अपनी ड्रेस के साथ भी टक कर सकती हैं। इस बेल्ट पर पर्ल और कुंदन का काम किया गया है। साथ में नीचे की ओर छोटे-छोटे पर्ल और गोल्डन चेन से बनी टसल भी लटकी हुई है। इस पर्ल वर्क वाली बेल्ट को आप अपनी किसी भी रंग की शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी के संग पहन सकती हैं। यह हर फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक रहेगा।
गोल्डन टेम्पल डिजाइन साड़ी बेल्ट
अगर आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश अंदाज में नजर आना है तो उसके लिए आप इस तरह की गोल्डन टेम्पल डिजाइन्स वाली साड़ी बेल्ट को ले सकती हैं। गोल्डन के साथ इस बेल्ट पर मोतियों का भी काम किया गया है। साथ में ब्रॉड गोल्डन बेल्ट है जिसके ऊपर कट वर्क नजर आ रहा है। ऐसे में बेल्ट का ओवरऑल लुक काफी पारंपरिक लुक दे रहा है। इसे आप त्योहारों और वेडिंग के मौके पर अपनी प्लेन सिल्क, बनारसी या कांजीवरम साड़ी के संग पहन सकती हैं।
ये भी पढ़ें: लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए साड़ी को बेल्ट के साथ करें स्टाइल, देखें डिजाइंस
सिक्विन वर्क साड़ी बेल्ट
यदि आपके पास कोई प्लेन शिफॉन साड़ी है। जिसके बॉर्डर पर सिक्विन वर्क किया गया है तो ऐसे में आप इस तरह की साड़ी के लिए मार्केट से या साड़ी के बॉर्डर की मैचिंग चौड़ी लेस लाकर उसकी बेल्ट बनवा सकती हैं। ऐसे में आपकी प्लेन साड़ी का लुक काफी खूबसूरत नजर आने लगेगा। इस तरह की साड़ियां काफी ब्यूटीफुल लुक देती हैं। इनको आप किटी पार्टी से लेकर किसी भी तरह के फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी प्लेन साड़ियां यंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं।
ये भी पढ़ें: साड़ी या सूट के साथ कैसे करें बेल्ट स्टाइल? जानें यहां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों