herzindagi
ideas for halloween party

अपनी हैलोवीन पार्टी के लिए चुनें ऐसी खास ड्रेस

जल्द ही हैलोवीन फेस्टिवल आने वाला है, आप अपनी हैलोवीन पार्टी के लिए कुछ इस तरह से तैयार हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2021-10-27, 17:48 IST

हर साल अक्टूबर के आखिरी दिन पर हैलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है। दुनिया भर में इस अतरंगी फेस्टिवल का क्रेज देखने को मिलता है। यह त्योहार मुख्यतः अमेरिका, यूरोप और इंग्लैंड में मनाया जाता है पर धीरे-धीरे भारत में भी इस फेस्टिवल का चलन शुरू हो रहा है खासकर मेट्रो सिटीज में।

सोशल मीडिया पर हमें इनकी तैयारियां देखने को मिल रही हैं। यह सेल्टिक कैलेंडर के हिसाब से उनके साल का आखिरी दिन होता है। इसके बाद से ही नया साल लग जाता है। हैलोवीन उनके न्यू इयर के तौर पर मनाया जाता है।

इस त्योहार पर लोग अजीब और डरावने से कपड़े पहनकर अपनी पार्टियों में जाते हैं। कोई भूतिया कपड़े पहनता है कोई डायन, कोई वैम्पायर तो कोई डीमन बनकर पार्टी में नजर आता है। अब ऐसे में समझ नहीं आता कि पार्टी में किस तरह की ड्रेस पहनकर जानी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2021 की कुछ फेमस यूनिक ड्रेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी हैलोवीन पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं।

रिहाना का मेट गाला लुक-

met gala rihana

2021 में रिहाना की ऑल ब्लैक ड्रेस चर्चा में रही। रिहाना ने ब्लैक ओवरकोट के साथ एक यूनिक हैट को कैरी किया था। ड्रेस के साथ रिहाना ने सिल्वर जूलरी को कैरी किया था जो कि उनकी ड्रेस को प्रॉपर लुक दे रहा था।

रिहाना कार्पेट पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ आई थीं जिन्होंने रंगीन कंबल की तरह का कपड़े पहने थे, इस तरह आप कपल लुक भी ट्राई कर सकते हैं।

squid game,आर्मी ड्रेस -

squid games

स्क्विड गेम(स्क्विड गेम के अलावा भी देखें ये फेमस कोरियन शो) 2021 की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सिरीज में से एक है, इस सीरीज में हमें कई अलग लुक्स देखने को मिल जाते हैं। आप चाहें तो इस मौके पर स्क्विड गेम की आर्मी ड्रेस को कैरी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पिंक जंपसूट की जरूरत पड़ेगी साथ ही चेहरे के लिए काले कपड़े की। जो आपको आसानी से किसी भी दुकान पर मिल सकते हैं। इस लुक को आप थीम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-एक परफेक्ट लुक पाने के लिए ड्रेसेस के साथ कैरी करें यह 10 ट्रेडिशनल एक्सेसरीज

Kim K का मेट गाला लुक -

kim k look

kim kardashian की पूरी तरह से ब्लैक डिजाइन ड्रेस मेट गाला के बाद से ही चर्चा में रही है। जिसमें किम कार्पेट पर पूरे काले कपड़े में आई थीं, उनका चेहरा भी काले रंग के कपड़े से ढका हुआ था।

इस हैलोइन पार्टी पर यह लुक ट्राई कर सकते हैं क्योंकि इस तरह के लुक काफी यूनिक होते हैं। आप चाहें तो किसी और रंग के कपड़े से भी यह लुक तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-घर पर इस तरह बनाएं लटकन वाले कड़े

Wanda vision -

wanda vinson

अगर आपने मार्वल की सिरीज देखी हैं तो आपको वांडा का किरदार जरूर याद होगा। लाल रंग की मिडी के साथ आप यह लुक कैरी कर सकते हैं। ये आपकी हैलोवीन पार्टी में आपको गर्ली लुक देगा। रेड ड्रेस के साथ आप रेड हॉर्न और रेड गल्व भी कैरी कर सकते हैं। यह आपके वांडा लुक को पूरी तरह से फिनिशिंग देगा।

Lyutsifer safin,No Time To Die लुक-

halloween look

सफेद रंग से रंगा चेहरा और ओवरकोट के साथ आप लूसिफर का यह लुक ट्राई कर सकते हैं। हैलोवीन(सितारों ने इस अंदाज में मानाई हैलोवीन पार्टी) पर विलेन जैसा यह लुक लोगों का ध्यान आपकी तरफ जरूर खींचेगा।

तो यह थीं कुछ फेमस ड्रेस स्टाइल्स जिन्हें आप इस साल हैलोवीन पार्टी पर कैरी कर सकते हैं। हमारा यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी यूनिक टिप्स के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।