herzindagi

एक परफेक्ट लुक पाने के लिए ड्रेसेस के साथ कैरी करें यह 10 ट्रेडिशनल एक्सेसरीज 

फैशन में लगातार बदलाव होता रहता है और सबसे ज़्यादा महिलाओं के फैशन ट्रेंड्स बदलते हैं। लेकिन कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी हैं, जिनका ट्रेंड हमेशा बना रहता है। जी हां, आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेसिक और ट्रेडिशनल ऐक्सेसरीज़ के बारे में, जिन्हें आप हर ड्रेसेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इन एसेसरीज को आउटफिट्स के साथ कैरी करने के बाद आपको मोर स्टाइलिश लुक मिलेगा। हालांकि, यह चीज़े बहुत सिंपल हैं लेकिन उनकी यही सादगी, आपको एक बेहतर लुक दे सकती हैं। जिन्हें आप घूमने, पार्टी में आसानी से पहन सकती हैं, तो चलिए जानते हैं...

Shadma Muskan

Editorial

Updated:- 26 Oct 2021, 13:10 IST

मांग टीका

Create Image :

मांग टीका भारत की ट्रेडिशनल और सबसे खूबसूरत एक्सेसरीज में से एक है, जिसे बालों के मध्य भाग पर पहना जाता है। इसे ज्यादातर महिलाएं इंडियन परिधानों जैसे लहंगा, सूट, साड़ी आदि पर पहनना पसंद करती हैं। अगर आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो आप उसके साथ मांगटीका वियर कर सकती हैं। क्योंकि इस एसेसरीज को पहनने से आपको एक हैवी लुक मिलेगा। 

हेयर चेन

Create Image :

यदि आप अपने बालों में थोड़ा और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो ऐसी लेयर्ड या नॉर्मल चेन का इस्तेमाल करें, जिस पर पेंडेंट हों। यहां तक कि आपके नेकलेस को हेयर एक्सेसरीज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन एक्सेसरीज की लिस्ट में हेयर एक्सेसरीज को भी शामिल कर सकती हैं।

झुमके

Create Image :

झुमके भारतीय ट्रेडिशनल एक्सेसरीज में से एक है, जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप केजुअल्स में या किसी उत्सव पर ड्रेस के साथ झुमकों को पहन सकती हैं। ड्रेस पर झुमके ना सिर्फ अच्छे लगेंगे बल्कि यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देंगे। 

चोकर 

Create Image :

इन एसेसरीज के अलावा, आपके पास ड्रेस पर पहनने के लिए चोकर का भी ऑप्शन है। अगर आपकी ड्रेस गोल गले की है या फिर सिंपल है, तो आप उसके साथ चोकर पहन सकती हैं। खासतौर से, अगर आपकी ड्रेस का डीप नेक है, तो उसके साथ आप चोकर ज़रूर पहनें।  

चूड़ियां 

Create Image :

भारत में चूड़ियां सुहागिनों के सुहाग की निशानी है लेकिन अब इसे महिलाएं हर ड्रेसेस के साथ पहनती हैं या पहनना पसंद करती हैं। बाजारों में आपको कई तरह की चूड़ियों की वैरायटी मिल जाएंगी। लेकिन कलरफुल चूड़ियां किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो जाती हैं। यह ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती हैं बल्कि आपके लुक को भी खास बना देती हैं। 

बिंदी

Create Image :

बिंदी एक ऐसी पारंपरिक एक्सेसरीज है, जिसे महिलाएं अपने माथे पर सदियों से लगाती आ रही हैं। हालांकि, पहले महिलाएं बिंदी को साड़ियों के साथ लगाया करती थीं। लेकिन समय के साथ बिंदी फैशन का एक अहम हिस्सा बन गई हैं। लगभग हर ड्रेस के साथ महिलाएं बिंदी लगाने लगी हैं। 

दुपट्टा

Create Image :

वैसे तो दुपट्टा सूट के साथ कैरी किया जाता है लेकिन अब यह फैशन का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब महिलाएं इसे हर ड्रेस के साथ पहनने लगी हैं। यह एक तरह की ट्रेडिशनल एक्सेसरीज बन गया है, जिस आप डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। (पुराने 'लहरिया प्रिंट' वाले दुपट्टे को इस तरह करें रीयूज) आपको बाजार में कई तरह की दुपट्टे की वैरायटी मिल जाएंगी, आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। 

वॉच

Create Image :

वॉच पहनना किसे पसंद नहीं होता है भला। लगभग हर महिला ड्रेस के साथ वॉच पहनती ही है। क्योंकि वॉच का ट्रेंड और क्रेज़ कभी खत्म ही नहीं होता है। हालांकि, वॉच के डिज़ाइन बदलते रहते हैं, जिसे आप ट्रेंड के हिसाब से खरीद सकती हैं। इसे आप शादी, पार्टी, नॉर्मल ड्रेस या आउटफिट पर भी वियर कर सकती हैं। यकीन मानिए यह आपके लुक को और स्टाइलिश बना देगी।

इसे ज़रूर पढ़ें- इन टिप्स से पर्सनालिटी के हिसाब से चुनें अपने लिए परफेक्ट रिस्ट वॉच

 

पायल

Create Image :

इन एक्सेसरीज के अलावा, पायल को भी महिलाएं काफी पहनना पसंद करती हैं। आप पायल की कई वैरायटी जैसे सोने की पायल या चांदी की पायल आदि बाजार से आसानी से खरीद सकती हैं। चांदी की पायल में भी अब कई तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे, जिसमें पर्ल और कुंदन लगे होते हैं। इतना ही नहीं, पायल के इस तरह के डिज़ाइन में आपको बिछुए पहनने की जरूरत भी नहीं होगी।

इसे ज़रूर पढ़ें- हेवी मांग टीका सेट करने के स्टाइलिंग टिप्स

नोज़ पिन

Create Image :

नोज़ पिन भी महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल फैशन थिंग्स में से एक है। आप एक क्लासी लुक पाने के लिए अपनी नाक में नोज़ पिन को अलग-अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। नोज़ पिन कई आकार और डिज़ाइन में आती हैं, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से कैरी कर सकती है।