herzindagi
image

Bracelet For Brides: लहंगे के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी ब्रेसलेट्स, देखें लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस

Bracelet For Brides: शादी का द‍िन हर क‍िसी के ल‍िए बहुत खास होता है। इस द‍िन दुल्‍हनें बहुत सुंदर तरीके से तैयार होती हैं। शादी का जोड़ा, मेकअप और ज्‍वेलरी सब कुछ बहुत सुंदर लगता है। अगर आने वाले द‍िनों में आपकी शादी होने वाली है तो कुछ लेटेस्‍ट ड‍िजाइन के ब्रेसलेट्स भी खरीद सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 15:33 IST

हमारे यहां भारत में शादी को बहुत पव‍ित्र माना गया है। इस द‍िन को खास बनाने के ल‍िए लोग क्‍या कुछ नहीं करते हैं। शादी की तैयार‍ियां महीनों पहले शुरू कर दी जाती हैं। शादी के जोड़े से लेकर मेकअप तक, सब कुछ बहुत अहम होता है। शादी में दुल्‍हनें चूड़ा और कलीरे जरूर पहनती हैं। इससे लुक तो बेहतर होता ही है, साथ ही आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाती है, लेक‍िन अगर आप ब्रेसलेट पहन लें तो आपके लुक में चार चांद लग जाएगा।

ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है ताे जब भी शॉप‍िंग कर‍िए तो कुछ लेटेस्‍ट ड‍िजाइन के ब्रेसलेट भी खरीद सकती हैं। यहां हम आपको कुछ लेटेस्‍ट और ट्रेंडी ड‍िजाइन के ब्रेसलेूट द‍िखाने जा रहे हैं।

कड़ा स्‍टाइल ब्रेसलेट

bridal bracelets

शादी में अगर आप हैवी चूड़ि‍यां नहीं पहनना चाहती हैं, तो ये कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट आपके लिए बढ़ि‍या रहेगा। ये चौड़ा ब्रेसलेट मोती (Pearls) और कुंदन वर्क से सजा हुआ है, जो लहंगे के साथ बहुत रॉयल लुक देगा। इसके किनारों पर दी गई बारीक मोतियों की डिटेलिंग और बीच में लगा बड़ा नग इसे काफी यूनिक और ट्रेंडी बनाता है।

यह भी पढ़ें- Gold Tops Earring: रोजाना पहनने के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये गोल्ड टॉप्स इयररिंग, देखें ड‍िजाइंस

पर्ल और कुंदन ब्रेसलेट

bridal bracelets (1)

ब्राइडल फैशन में पर्ल और कुंदन का कॉम्बिनेशन हमेशा से ट्रेंड में रहा है। इस डिजाइन में आप साफ देख सकती है क‍ि ये एक चौड़ा कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट है जो हैवी लहंगे के साथ खूब जचेगा।

एंटीक गोल्ड एलिफेंट ब्रेसलेट

bridal bracelets (2)

ये डिजाइन उन दुल्हनों के लिए है जो कुछ यून‍िक और ट्रेड‍िशनल ट्राई करना चाहती हैं। इस चौड़े ब्रेसलेट में सोने के हाथियों की बारीक नक्काशी की गई है, जो इसे एक रॉयल लुक दे रहे हैं। इसके किनारों पर लगी सफेद मोतियां इस एंटीक ज्वेलरी में मॉडर्न टच दे रही हैं।

मोर डिजाइन स्टोन ब्रेसलेट

bridal bracelets (3)

अगर आप कुछ कलरफुल और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो ये मोर की डिजाइन वाला ब्रेसलेट सबसे अच्‍छा रहेगा। इसमें लगे गुलाबी और हरे स्टोन इसे बहुत ही वाइब्रेंट लुक दे रहे हैं, जो आपकी कलाई पर सबकी नजरें खींच लेगा।

यह भी पढ़ें- ‘ITA Awards 2025’ में Alia Bhatt ने बिखेरा खूबसूरती का जादू, आप भी ले सकती हैं आउटफिट आयडिया

कुंदन और पर्ल वर्क स्‍टाइल ब्रेसलेट

bridal bracelets (4)

व्‍हाइट और गोल्‍डन कलर का ये ब्राइडल ब्रेसलेट सबसे परफेक्‍ट है। इसमें व्‍हाइट बेस पर लगे कुंदन के स्टोन और चारों ओर बारीक मोतियों की लटकन इसे एक राॅयल लुक देती है। ये ब्रेसलेट रेड या मरून लहंगे पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

तो अगर आप भी शादी करने वाली हैं तो एक बार इन ड‍िजाइंस के ब्रेसलेट लहंगे पर जरूर ट्राई कर‍िएगा। आप इन्‍हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं। लहंगे पर ये खूब सुंदर लगते हैं। 

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।