स्टाइलिश लुक के लिए बैगी जींस के साथ पहनें फैंसी टॉप, देखें डिजाइंस

स्टाइलिश नजर आने के लिए बैगी जींस के साथ फैंसी टॉप को स्टाइल करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। आपको बस साइज का ध्यान रखकर टॉप को खरीदना है।
image

जींस आजकल फैशन ट्रेंड का अहम हिस्सा हो गई है। इसलिए हर उम्र की महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं। जींस को पहनने के हर किसी का स्टाइल भी अलग होता है। किसी को टाइट जींस पहनना पसंद होता है, तो कोई अपने लिए बैगी जींस को खरीदती हैं। आप भी बैगी जींस के साथ अलग-अलग डिजाइंस के टॉप को वियर कर सकती हैं। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाले टॉप पहनने के बाद अच्छे लगेंगे।

बैगी जींस के साथ पहनें प्रिंटेड शॉर्ट टॉप

आप बैगी जींस के साथ स्टाइल करने के लिए प्रिंटेड शॉर्ट टॉप को वियर कर सकती हैं। इस तरह के टॉप हल्के कपड़े में आते हैं। इसलिए इन्हें वियर करना भी काफी आसान होता है। साथ ही, जींस के साथ खुले टॉप पहनने के बाद अच्छे नजर आते हैं। इसे आप किसी भी मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इस तरह के टॉप आप ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं।

Printed top

बैगी जींस के साथ पहनें टाइअप वाला टॉप

अगर आपको बैगी जींस में लुक को सिंपल और एलीगेंट दिखाना है, तो ऐसे में आप टाइअप वाले टॉप को वियर कर सकती हैं। इस तरह के टॉप भी पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें साइड में टाइअप करने के लिए दोनों साइड पर कपड़ा दिया होता है। इससे आप साइड में बो डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के टॉप आप चाहें तो इवेंट या किसी पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।

Tieup top

इसे भी पढ़ें: Tops For Women: व्हाइट जींस के साथ शामिल करें ये 4 खूबसूरत टॉप, दिखेंगी हटके

बैगी जींस के साथ पहनें शर्ट डिजाइन टॉप

आप अगर जींस पहनकर कैजुअल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप शर्ट डिजाइन वाले टॉप को वियर कर सकती हैं। इस तरह के टॉप पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। जींस के साथ टॉप को टक करके वियर करें। इसके साथ एक्सेसरीज को स्टाइल करें। आपका लुक परफेक्ट तरीके से कंप्लीट हो जाएगा।

Shirt top

इसे भी पढ़ें: Front Slit Cut Kurti Design: जींस के साथ स्टाइल करें ये फ्रंट कट डिजाइन वाली कुर्ती, दिखेंगी स्टाइलिश

बैगी जींस में लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इन टॉप को वियर करें। इससे आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपको टॉप में अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन पहनने को मिल जाएंगे। आप इस तरह के टॉप को मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह से जाकर खरीद सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, DressBerry, Chemistry

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP