Akshaya Tritiya 2025 Bichiya Designs: बिछिया के इन 5 डिजाइनों से करें वाइफ को इंप्रेस इस अक्षय तृतीया

Bichiya Designs For Ladies: बिछिया के ये लेटेस्‍ट डिजाइंस वाइफ को अक्षय तृतिया पर गिफ्ट करने के लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं। इन डिजाइंस की एक झलक आप भी जरूर दखें और किसी भी अच्‍छी ज्‍वेलरी शॉप में जाकर इन्‍हें खरीदें। 
bichiya designs

Bichiya Designs For Akshaya Tritiya: पत्‍नी को खुश करना पतियों के लिए बहुत ही मुश्किल काम होता है। मगर एक छोटा सा गिफ्ट इस मुश्किल काम को आसान बना सकता है। अक्षय तृतिया के दिन आप यह काम कर सकते हैं। अपनी वाइफ को खूबसूरत से चांदी के बिछिया गिफ्ट करके आप उनका दिल जीत सकते हैं। अक्षय तृतिया का दिन होता भी सोना या चांदी खरीदे का, ऐसे में आप ट्रेंडी और डिजाइनर बिछिया वाइफ को गिफ्ट करके एक तीर से दो निशाने साध सकते हैं। एक तो आप अक्षय तृतिया पर आभूषण खरीदने की रीति को पूरा कर लेंगे और दूसरा आप अपनी वाइफ को गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्‍कान भी देख लेंगे। बिछिया के डिजाइंस की बात करें तो आजकल बहुत सारे फैंसी डिजाइंस में बिछिया आपको बाजार में मिल जाएंगी। आज हम आपको कुछ विकल्‍प दिखाएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी वाइफ के लिए एक अच्‍छी सी बिछिया डिजाइंस चुन सकते हैं।

बिछिया के 5 लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें (5 Latest Toe Ring Designs)

अब बिछिया अपने पारंपरिक अंदाज से काफी बदल चुकी है। जहां पहले बिछिया में केवल जरकन और मीना वर्क दिखता था, वहीं अब इसमें फैंसी स्‍टोन और डिजाइंस नजर आती हैं। अगर आप भी अक्षय तृतिया पर अपनी वाइफ को तोहफे में बिछिया देने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां पर चांदी की कुछ बहुत ही खूबसूरत बिछिया डिजाइसं मौजूद हैं।

Silver Oxidised toe rings

ऑक्‍सीडाइज बिछिया डिजाइन

ऑक्‍सीडाइज ज्‍वेलरी का चलन काफी समय से लोकप्रिय हो रहा है। पहले तो यह केवल नेकलेस, इयररिंग्‍स और कंगन तक सीमित था, मगर अब आपको बिछिया भी ऑक्‍सीडाइज फिनिशिंग में मिल जाएंगी। वैसे यह प्‍योर चांदी की होती हैं, मगर इन पर जो फिनिशिंग होती है वो इन्‍हें ऑक्‍सीडाइज टच देती है। आपको इस तरह की बिछिया डिजाइन में बड़ी छोटी हर आकार की बिछिया मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें:Toe Ring Designs: नई दुल्हन के पैर नजर आएंगे सुंदर, जब स्टाइल करेंगी ये अलग तरह की बिछिया

Statement Silver Oxidised toe rings

घुंगरू वाली बिछिया डिजाइन

घुंगरू वाली बिछिया डिजाइन युवा महिलाओं के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प है। खासतौर पर अगर आप पायल नहीं पहनती, मगर बिछिया पहनती हैं, तो घुंगरू वाली बिछिया इस कमी को पूरा कर देगी। यह थोड़ी हैवी होती हैं। वैसे तो इसमें चेन वाली बिछिया भी आती हैं, जो तीन उंगलियों को कवर करती हैं। मगर आप चाहें तो केवल एक ही उंगली के लिए बिछिया खरीद सकते हैं। जब घुंगरू वाली बिछिया पहन कर आपकी वाइफ घर में चलेगी, तब आपके मन में भी प्‍यार के तार छिड़ जाएंगे।

bichhiya ki design

कुंदन बिछिया डिजाइन

कुंदन ज्‍वेलरी आजकल बहुत ज्‍यादा पसंद की जा रही है। कुंदन ज्‍वेलरी बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगती है। आपको बिछिया में भी कुंदन वर्क मिल जाएगा। इसमें छोटे और बड़े दोनों आकार के बिछिया आपको मिल जाएंगे। अगर आप अपनी वाइफ को बिछिया गिफ्ट में दे रहे हैं, तो आपको थोड़े बड़े आकार के बिछिया ले‍ने चाहिए। बड़े और मोटे पैरों पर भी बड़े आकार के बिछिया बहुत अच्‍छे लगते हैं।

akshaya tritiya 2025 bichiya designs

जरकन और पर्ल बिछिया डिजाइन

अगर आपकी वाइफ को एलिगेंट मगर फैंसी लुक वाले बिछिया अच्‍छे लगते हैं, तो आप उनके लिए जरकन और पर्ल डिजाइन वाले बिछिया खरीद सकते हैं। इनमें आपको छोटे आकार के बहुत सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आपकी वाइफ इस तरह के बिछिया डेलीवियर में कैरी कर सकती है और इसे किसी शादी-पार्टी में भी पहन कर चली जाए, तो यह दिखने में बहुत ही अच्‍छे लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Bichiya Design For Women: हर फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत बिछियां, देखें डिजाइन

silver toe ring designs

बंजारा बिछिया डिजाइन

युवा और एनर्जेटिक महिलाओं के लिए बंजारा बिछिया डिजाइंस बिल्‍कुल सही विकल्‍प हैं। इसमें आपको बहुत ही एस्‍थेटिक डिजाइंस मिल जाएंगे। आप इन्‍हें इंडिया-वेस्‍टर्न किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, छोटे से लेकर बड़े आकार तक के बिछिया में आपको बंजारा फील आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- TEEJH by @jokerandwitch/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP