पेंसिल स्कर्ट में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप पेंसिल स्कर्ट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Mitali Jain
pencil skirt like bollywood actresses looks

पेंसिल स्कर्ट बहुत स्टाइलिश और वर्सेटाइल आउटफिट है और इसे आप सिर्फ ऑफिस ही नहीं, बल्कि पार्टी, डिनर डेट यहां तक कि हैंगआउट्स के समय भी पहन सकती हैं। यह आपको एक बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है। हालांकि जरूरी यह है कि आप इसे सही तरह से स्टाइल करें। वैसे तो मार्केट में कई डिफरेंट फैब्रिक व कलर्स में पेंसिल स्कर्ट मिलती है, जो देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगती हैं। हालांकि लड़कियों को यह समझ ही नहीं आता कि वह इसे किस तरह डिफरेंट स्टाइल से कैरी करें, तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को देख सकती हैं। जी हां, करीना कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो पेंसिल स्कर्ट में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। ऐसे में आप उनके स्टाइल को देखकर भी पेंसिल स्कर्ट के डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ बेहतरीन पेंसिल स्कर्ट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-

आलिया भट्ट

pencil skirt like bollywood actresses alia bhatta inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया का यह पेंसिल स्कर्ट लुक यंग गर्ल को काफी पसंद आएगा। इसे आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं। इस लुक में आलिया ने व्हाइट प्लेन पेंसिल स्कर्ट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इसके साथ आलिया ने प्रिंटेड बटन अप ब्लाउज शर्ट को टीमअप किया है। यह शीयर टॉप प्लेन स्कर्ट के साथ बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है। इसके साथ आलिया ने ब्लू पम्पस पहने हैं, जो एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में ये स्टाइलिश स्कर्ट पहनकर आप भी दिख सकती हैं फैशनेबल

करीना कपूर

pencil skirt like bollywood actresses kareena kapoor inside

करीना कपूर का स्टाइल यकीनन काफी इंस्पिरेशनल है। अगर आप पेंसिल स्कर्ट के साथ एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो आपको करीना के इस लुक को देखना चाहिए। करीना ने डार्क ब्राउन पेंसिल स्कर्ट को स्टाइल किया है, जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स लेस टॉप पहने हैं, जो देखने में बेहद ब्यूटीफुल लग रहे हैं। इसके साथ करीना ने मैचिंग पम्पस को टीमअप किया है। करीना के इस लुक को किसी भी उम्र की महिला बेहद ग्रेसफुली कैरी कर सकती है।

 

बिपाशा बसु

pencil skirt like bollywood actresses bipasa inside

बिपाशा बसु यकीनन इस एनिमल प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट में बहुत अच्छी लग रही हैं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक टॉप विद बटन अप स्लीव्स के साथ टीमअप किया है। क्रॉप टाप के साथ पेंसिल स्कर्ट को पहनना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। लेकिन अगर आप क्रॉप टॉप नहीं पहनना चाहतीं तो ऐसे में आप शर्ट के साथ भी पेंसिल स्कर्ट को टीमअप कर सकती हैं, हालांकि आप शर्ट को अंदर टक कर लें। यह स्टाइल bulkier वुमन पर बेहद अच्छा लगता है। इसके अलावा आप ऑफिस या कॉलेज में भी इस तरह से पेंसिल स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड Divas से लें मानसून में स्कर्ट की इंस्पिरेशन

शिल्पा शेट्टी

pencil skirt like bollywood actresses shilps inside

शिल्पा शेट्टी का पेंसिल स्कर्ट लुक काफी रिफ्रेशिंग है। इस लुक में शिल्पा ने स्काई ब्लू कलर की प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट को पहना है। इसके साथ शिल्पा ने प्लेन व्हाइट टॉप को टीमअप किया है। इस लुक में शिल्पा ने बेल्ट को भी स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है। अगर आप आउटिंग पर जा रही हैं तो पेंसिल स्कर्ट को इस तरह कैरी करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। (लुक्स बताते हैं कि शिल्पा शेट्टी सच में हैं स्टाइल क्वीन)

आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का पेंसिल स्कर्ट लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@theshilpashetty,tipsandbeauty.com)

Recommended Video

Disclaimer