Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ब्लैक पेंसिल स्कर्ट ऑफिस के बाद बन जाएगी पार्टी ड्रेस, बॉलीवुड हीरोइन्स से जानें कैसे

    ऑफिस के बाद पार्टी करने जा रहीं हैं तो ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पहनकर ऑफिस में जाएं। आपकी एक पेंसिल स्कर्ट कैसे आपका पूरा लुक कुछ सेकेंड में बदल देगी ये फै...
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 21 Jun 2018, 16:37 ISTUpdated - 21 Jun 2018, 17:26 IST
    black pencil skirt bolllywood main

    बॉलीवुड की हर हीरोइन के पास एक पैंसिल स्कर्ट जरुरी होती है। अगर आप भी एक ब्लैक पैंसिल स्कर्ट अपने लिए ले आएंगी तो आप फॉर्मल या किसी भी पार्टी में वेस्टर्न कपड़े पहनने से पहले परेशान नहीं होंगी। एक स्कर्ट आपके लुक को किस तरह से बदल कर रख सकती है ये आप बॉलीवुड की हीरोइन्स से सीख सकते हैं। आलिया भट्ट के पार्टी लुक से लेकर करिश्मा कपूर के फॉर्मल लुक सब आपको एक ही पैंसिल स्कर्ट से मिल जाते हैं। 

    ऑफिस के बाद पार्टी करने जा रहीं हैं तो ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पहनकर ऑफिस में जाएं। आपकी एक पेंसिल स्कर्ट कैसे आपका पूरा लुक कुछ सेकेंड में बदल देगी ये फैशन टिप्स आप बॉलीवुड की हीरोइन्स से ले सकते हैं। 

    1ब्लैक पेंसिल स्कर्ट फॉर्मल लुक

    karishma kapoor black pencil skirt bolllywood

    करिश्मा कपूर ने ब्लैक पेंसिल स्कर्ट के साथ फॉर्मल टॉप पहना है। इसे आप फैंसी भी कह सकती हैं लेकिन इस तरह के टॉप आप स्कर्ट के साथ पहनकर आसानी से ऑफिस जा सकती हैं या फिर कोई भी ऑफिशयल मीटिंग अटेंड कर सकती हैं। 

    2ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पार्टी लुक

    alia bipasha black pencil skirt bolllywood

    आलिया भट्ट का ये लुक काफी मॉर्डन और स्टाइलिश है। ब्लैक पेंसिल स्कर्ट के साथ आलिया भट्ट ने जिस तरह से क्रॉप टॉप और बिपाशा बासू ने ब्रालेट टॉप पहना है, ये लुक किसी भी वेस्टर्न पार्टी के लिए परफेक्ट है। अगर आप ऑफिस के बाद कहीं पार्टी करने जा रही हैं तो अपने साथ ये एक टॉप कैरी कर लें। ऑफिस में फॉर्मल टॉप के साथ आप ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पहन लें और पार्टी में जाने से पहले कुछ सेकेंड में ही ये टॉप चेंज करके अपना पूरा लुक बदल लें। 

    Read more: आपके वार्डरोब में होंगे ये 6 आउटफिट तो आप 5 मिनट में तैयार होकर बन जाएंगी बॉलीवुड क्वीन

    3ब्लैक पेंसिल स्कर्ट हॉट एंड कूल लुक

    kangana ranaut black pencil skirt bolllywood

    पेंसिल स्कर्ट सिर्फ फॉर्मल या पार्टी लुक के लिए ही नहीं बल्कि हॉट एंड कूल लुक के लिए भी परफेक्ट च्वाइस है। कंगना रनाउत तो बॉलीवुड की फैशन गर्ल हैं इस तस्वीर में उन्होंने पेंसिल स्कर्ट के साथ दो अलग लुक कैरी किए हैं। लूज़ शर्ट के साथ जब आप कंगना की तरह ब्लैक पेंसिल स्कर्ट को स्टाइल करेंगी तो ये लुक काफी कूल लगेगा। वहीं अगर आप इसे किसी हॉट टॉप के साथ पहनेंगी तो आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा। 

    Read more: जानिए बॉलीवुड की हर सुपरहिट एक्ट्रेस क्यों रखती हैं अपनी अलमारी में काले कपड़े

    4ब्लैक पेंसिल स्कर्ट ग्लैमरस लुक

    deepika sunny black pencil skirt bolllywood

    अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आपको साड़ी या गाउन पहनने की जरुरत नहीं है। दीपिका पादुकोण और सनी लियोनी की तरह आप ब्लैक पेंसिल स्कर्ट को किसी भी हॉल्ट नेक स्किनी टॉप के साथ जब पहनेंगी तो इससे ज्यादा ग्लैमरस आप और किसी आउटफिट में नहीं लगेगी। इस तरह के आउटफिट में आपकी बॉडी शेप समझ में आती है जिस वजह से आप और भी हॉट, स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती हैं। 

    5ब्लैक पेंसिल स्कर्ट विद ब्लेज़र

    preity zinta black pencil skirt bolllywood

    प्रिटी ज़िंटा ने ब्लैक पेंसिल स्कर्ट को ब्लेज़र के साथ पहना है। इस तरह का लुक किसी बड़ी कोर्पोरेट मीटिंग के लिए परफेक्ट है। अगर आप पैंट कोट नहीं पहनना चाहती और ज्यादा स्टाइलिश लुक के साथ कोर्पोरेट मीटिंग अटेंड करने के बारे में सोच रही हैं तो आप प्रिटी जिंटा की तरह फॉर्मल ब्लैक कोट के साथ पैंसिल स्कर्ट वाला ये लुक भी कैरी कर सकती हैं। 

    Read more: गर्मियों में ये स्टाइलिश स्कर्ट पहनकर आप भी दिख सकती हैं फैशनेबल