How To Look Gorgeous On Monsoon Wedding: शादी में खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं होता है। हर लड़की अपनी शादी के दिन शो स्टॉपर दिखना चाहती है। इसके लिए मेकअप से लेकर फैशन टिप्स तक फॉलो करती है। जब बात मानसून वेडिंग की है तब हर खूबसूरत ब्राइड इस बारिश के चिपचिपे मौसम में भी स्टाइलिश दिखना चाहती है।
बारिश के इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांटिक अनुभव हो सकता है। लेकिन इस मौसम में परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। आइए फैशन डिजाइनर सान्या गर्ग से जानें मानसून वेडिंग में परफेक्ट लुक के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में।
मानसून में आपको ध्यान देना होगा कि आपका ब्राइडल लहंगा बहुत ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। अगर संभव हो तो अपनी शादी की ड्रेस को टखने की लंबाई तक रखें। भारी कढ़ाई और गहनों वाली ड्रेस से बचें। ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो और जिसमें आपको लाइट फील हो सके। इस मौसम में मखमल, रेशम और हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे से बचें। इस मौसम में आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी, कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे कपड़े चुन सकती हैं।
लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्क भी इस मौसम के लिए परफेक्ट है। आपकी ड्रेस की कढ़ाई और अलंकरण जितना हल्का होगा आपके लिए उसे कैरी करना आसान होगा। फैशन डिजाइनर सान्या बताती हैं कि पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं इसलिए आप पेस्टल कलर चुन सकती हैं। लेकिन आप अपने साथ एक एक्स्ट्रा ड्रेस कैरी करें।
इसे जरूर पढ़ें:'प्लस साइज' दुल्हन अपने लिए ब्राइडल लहंगा चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
यह विडियो भी देखें
मानसून में खुले बाल फ्रिजी हो सकते हैं। इस मौसम में एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स आपके लिए ज्यादा अच्छा विकल्प हैं। इसके अलावा पार्टी गाउन के साथ हाई बन आपके मानसून वेडिंग लुक को परफेक्ट बना सकते हैं।(डैमेज फ्री हेयरस्टाइल्स)
मानसून वेडिंग के लिए मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों। इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें। हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में जल्दी खराब हो जाएगा और ब्राइडल लुक को भी खराब कर देगा।
इसे जरूर पढ़ें:नो मेकअप लुक में ब्यूटीफुल दिखने के लिए भूल से भी ना करें ये मिसटेक्स
मानसून में आपको ज्वेलरी से बचना चाहिए क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ त्वचा में प्रतिक्रिया हो सकती है। इस मौसम में गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी चुनें। इसके अलावा ज्वेलरी पहनते समय गहनों पर प्रकाश डालें क्योंकि आर्द्र मौसम के कारण हैवी ज्वेलरी त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं। चोकर के बजाय एक लंबे हार को चुनें, हल्का मांग टीका चुनें और स्टाइलिश दिखें।
मानसून में सुनिश्चित करें कि लहंगे का दुपट्टा वास्तव में हल्का और लहराने वाला होना चाहिए। इसे टक करने की बजाय इसे उड़ने दें। स्टाइलिश लुक के लिए आप मानसून में सिंगल दुपट्टे का विकल्प चुनें।
अगर आपकी शादी खुली जगह में है तो मानसून की बारिश से आपका पैर भी स्लिप कर सकता है। इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी (ब्राइडल फुटवियर खरीदने के टिप्स) के लिए जाना सबसे अच्छा विकल्प है, ये आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में हैं और शादी के आउटफिट के साथ परफेक्ट दिखते हैं। आप उन्हें अपने वेडिंग ड्रेस से मेल खाने के लिए कस्टम डिजाइन भी करवा सकते हैं।
मानसून वेडिंग में इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik.com, unsplash.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।