शादी के सीजन में कई सारे तामझाम होते हैं। कपड़ों से लेकर जूते, गहने और लेन-देन की चीजों में आप व्यस्त रहते हैं। अब दूल्हों को उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, जितनी दुल्हनों को करनी पड़ती है। हर एंगल से उनके लिए एकदम चकाचक दिखना महत्वपूर्ण है। अब जैसे अटायर से लेकर मेकअप और गहने पर ध्यान देना जरूरी है, वैसे ही हेयरस्टाइल पर भी ध्यान देना जरूरी है।
एक हेयरस्टाइल ही होती है, जो आपके लुक को अलग बना सकती है। दुल्हन की हेयरस्टाइल होनी भी ऐसी चाहिए कि सभी देखकर तारीफ करें, लेकिन इन सब में और तमाम स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से आपके बालों को बड़ा नुकसान पहुंचता है।
दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट निकिता शर्मा बताती हैं, 'कर्लिंग और स्ट्रेटनिंग के बार-बार इस्तेमाल से बाल डैमेज होने लगते हैं। शादी तक के लिए आपकी हेयरस्टाइल अच्छी तो लगती है, मगर शादी निपटने के बाद आपको बाल रूखे और बेजान लगते हैं। यह स्टाइलिंग टूल की हीट की वजह से होता है। मगर आप कम से कम स्टाइलिंग टूल की मदद से भी ब्राइडल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। मैं कई ब्राइड्स को कुछ सिंपल और ट्रेंडी हेयरस्टाइल सजेस्ट करती रहती हूं। कुछ ब्राइड्स को हल्के कर्ल की जरूरत होती है। जरूरी नहीं आप हर बार हैवी स्टाइलिंग कर हेयरस्टाइल्स बनाएं।'
निकिता आगे बताती हैं कि एक जैसी हेयर स्टाइलिंग भी सबके ऊपर सूट नहीं करती है। वह कहती हैं, 'जरूरी नहीं हर किसी के ऊपर आप कॉम्प्लिकेटेड बन ट्राई करें। किसी पर लो बन हेयरस्टाइल अच्छा लगता है, किसी को मेसी जूड़ा लुक बना सकते हैं, किसी के ऊपर बन और ब्रेड जंचती है, तो यह चेहरे पर भी डिपेंड करता है।' निकिता ने साथ में ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स भी सुझाए जो ब्राइड्स के ऊपर खूब अच्छे लगेंगे और उनसे बालों को कम नुकसान पहुंचेगा।
यह विडियो भी देखें
यह जूड़ा स्टाइल एकदम सिंपल होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह गोल, ओवल और डायमंड शेप वाली महिलाओं के ऊपर खूब जंचता है। आप लो बन ट्राई कर सकती हैं या फिर हाई बन ट्राई कर सकती हैं। बालों को सिंपली बन बनाने की बजाए उसे ट्विस्ट कर सकती हैं। बिना स्टाइलिंग टूल के यह ट्रेडिशनल बन बनाना बेहद आसान है।
इसे भी पढ़ें :अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल, देखने वाले भी पूछेंगे बनाने का तरीका
निकिता कहती हैं कि जरूरी नहीं हर ब्राइड जूड़ा ही बनाना चाहें। कुछ ब्राइड्स सुंदर ब्रेडेड हेयरस्टाइल भी पसंद करती हैं। आपने साउथ इंडियन ब्राइड को खासतौर से इस हेयरस्टाइल में देखा होगा। यह जूड़े की तरह सिर पर दर्द नहीं करती। शादी और रिसेप्शन से लेकर हर फंक्शन में ब्राइड यह ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती है।
इसे भी पढ़ें :5 मिनट में बनाएं ये 3 आसान हेयरस्टाइल्स और अपनी कॉकटेल पार्टी में करें रॉक
अब अगर कुछ महिलाएं चोटी बनाना भी न चाहें तो वह अपने बालों को खुला रख कर और बस जरूरत के हिसाब से कर्ल कर हेयरस्टाइल बना सकती हैं। शादी का कोई भी फंक्शन हो यह हेयरस्टाइल आपकी साड़ी से लेकर गाउन सब में अच्छे से सूट करता है। साथ ही हर ब्राइड इस हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं और फ्लॉन्ट कर सकती है।
निकिता कहती हैं, 'हेयरस्टाइल्स बनाने के आपको कई सारे आइडियाज मिल जाएंगे, आपको बस उन तरीकों को खोजना और एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत होती है। ब्राइडल लुक के लिए आप कुछ भी ट्राई नहीं कर सकती। थोड़ी-बहुत स्टाइलिंग टूल्स की जरूरत होती है, लेकिन ध्यान रखें कि उनका बहुत ज्यादा इस्तेमाल न हो। साथ ही अपने बालों की बहुत अच्छे से देखभाल करते रहें।'
हमें उम्मीद है आपको ये तीन ब्राइडल हेयरस्टाइल पसंद आए होंगे। इन्हें आप भी जरूर ट्राई करें और यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह की ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: instagram@kritisanon, wedbook,ipinimg & k4fashion
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।