Gown Designs : इन थ्रेड वर्क वाले गाउन को प्री-वेडिंग फंक्शन में करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरन न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये थ्रेड वर्क वाले गाउन इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और उस तरह के गाउन में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

thread work gown designs for pre wedding

हर महिला चाहती हैं कि वो प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। इसके लिए महिलाएं मार्केट में जाकर बेस्ट आउटफिट की तलाश करती हैं लेकिन कई बार महिलाएं सही आउटफिट का चुनाव नहीं कर पाती हैं। वहीं अगर आप न्यू लुक चाहती हैं और ये भी चाहती हैं कि आप भीड़ से अलग नजर आए तो आप ये थ्रेड वर्क वाले गाउन का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले थ्रेड वर्क वाले गाउन दिखा रहे हैं जिन्हें आप प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं।

जॉर्जेट थ्रेड वर्क गाउन

Georgette Thread Work Gown

स्टाइलिश के लिए आप इस तरह का जॉर्जेट फैब्रिक वाला थ्रेड वर्क गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस गाउन में जहां थ्रेड वर्क किया हुआ है तो साथ ही इसमें एम्ब्रॉयडरी भी की गई है। ये जॉर्जेट थ्रेड वर्क गाउन प्री-वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस गाउन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 1000 से 3000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस जॉर्जेट थ्रेड वर्क गाउन के साथ आप चोकर या कुंदन वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इवनिंग पार्टी के लिए पहन रही हैं गाउन तो ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगी आपके काम

लखनऊ थ्रेड वर्क डिज़ाइनर गाउन

Lucknowi Thread Work Designer Gown

यह लखनऊ थ्रेड वर्क डिज़ाइनर गाउन भी आप प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। इस तरह का डिज़ाइनर गाउन में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस तरह का तखनऊ थ्रेड वर्क डिजाइन गाउन आप बाजार से ले सकती हैं साथ हो ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 2000 से रुपये में मिल सकता है।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके या फिर पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

थ्रेड और सेक्विन वर्क गाउन

Thread and Sequin Work Gown

यह थ्रेड और सेक्विन वर्क गाउन भी आप प्री-वेडिंग फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इस तरह का थ्रेड और सेक्विन वर्क गाउन आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएगा जिसे आप बाजार से या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकती हैं।

इस तरह के आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और फुटवियर में हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :रिसेप्शन पार्टी में इन डिजाइनर गाउन में दिखें गॉर्जियस

अगर आपको गाउन के ये डिजाइंस साथ ही इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit-sareeka, parisworld

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP