समर्स आते ही लड़कियां अपने स्टाइल में बदलाव करना चाहती हैं। हर बार वह एक न्यू लुक ट्राई करना चाहती हैं और इसलिए अपने आउटफिट में चेंज करती हैं। वैसे तो आप भी समर्स में जींस से लेकर शार्ट्स को अपने लुक का हिस्सा बनाती होंगी, लेकिन इस बार आप स्कर्ट्स भी पहनकर देखिए। स्कर्ट वास्तव में स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। आजकल मार्केट में शार्ट स्कर्ट से लेकर लॉन्ग स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट से लेकर फिश कट स्कर्ट आदि अवेलेबल है। स्कर्ट में मिलने वाली इतनी वैरायटी के कारण ही इन्हें केजुअल से लेकर पार्टी यहां तक कि ऑफिस में भी आसानी से पहना जा सकता है। हालांकि अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप समर्स में किस तरह की स्कर्ट को अपने लुक का हिस्सा बनाएं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनू के टीटू की स्वीटी में नजर आ चुकी नुसरत के वार्डरोब में अलग-अलग ओकेजन के लिए डिफरेंट स्टाइल स्कर्ट्स मौजूद हैं। तो चलिए देखते हैं नुसरत के कुछ बेहतरीन स्कर्ट लुक-
पहला लुक
इस लुक में नुसरत ने ब्लैक एंड व्हाइट के क्लासिक कलर कॉम्बिनेशन को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस लुक में नुसरत ने ampmfashions ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। व्हाइट कलर की टीशर्ट के साथ नुसरत ने ब्लैक कलर की स्कर्ट को टीमअप किया है। यह स्कर्ट काफी स्टाइलिश है, जिसमें वन साइड स्लिट लुक दिया गया है। इसके साथ नुसरत ने azotiique ब्रांड के ईयररिंग्स और ब्लैक हील्स को टीमअप किया है। मेकअप को नुसरत ने सटल रखा है और हेयर्स को ब्रेड लुक दिया है।
इसे भी पढ़ें: प्यार का पंचनामा करने वाली नुशरत भरूचा से लें फैशन टिप्स
दूसरा लुक
इस लुक में नुसरत ने rohitgandhirahulkhanna ब्रांड का को-आर्ड आउटफिट कैरी किया है। लाइट कलर के स्लीवलेस टॉप के साथ नुसरत ने शार्ट स्कर्ट को टीमअप किया है। किसी फंक्शन के लिए आप नुसरत के इस स्कर्ट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ नुसरत ने हील्स कैरी किए हैं। वहीं मेकअप में नुसरत ने डीप रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।
तीसरा लुक
यह नुसरत का हॉलिडे लुक है। इसमें नुसरत ने व्हाइट कलर की टी के साथ ब्लैक लेंगिग्स कैरी की है। वहीं इसके साथ नुसरत ने स्कर्ट को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। प्लेड स्कर्ट उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है। इस लुक में नुसरत ने व्हाइट शूज को टीमअप किया है।
Recommended Video
चौथा लुक
नुसरत का यह स्कर्ट लुक काफी डीसेंट और क्लासी लग रहा है। इस लुक में नुसरत ने ब्लैक कलर के स्लीवलेस टॉप के साथ लाइट कलर की प्लेन स्कर्ट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस स्कर्ट को प्लीट्स लुक दिया गया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। वहीं इसके साथ नुसरत ने मेकअप को सटल रखा है और हेयर्स में पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है।
इसे भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आई नुसरत भरूचा, शॉर्ट ड्रेस में दिखा बोल्ड अवतार
पांचवां लुक
नुसरत का यह लुक समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। जो लड़कियां समर्स में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, उन्हें नुसरत का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में नुसरत ने hm ब्रांड की व्हाइट शर्ट के साथ nitaradhanrajlabel ब्रांड की प्रिंटेड स्कर्ट को टीमअप किया है। शर्ट को नीचे से नॉट लुक दिया गया है। वहीं इसके साथ नुसरत ने isharya ब्रांड के cuff और sangeetaboochra @minerali_store ब्रांड की एसेसरीज को टीमअप किया है। मेकअप को नुसरत ने सटल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@nushratbharucha,Insta)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।