सुबह की जल्‍दी में मिनटों में बनाएं ये 4 स्‍टाइलिश पोनीटेल

आप पोनीटेल में ही कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ स्‍टाइलिश पोनीटेल के बारे में बता रहे है।

Kirti Jiturekha Chauhan

हर महिला को सुबह के टाइम ऑफिस जाने की इतनी जल्‍दी होती है कि वह अपने बालों को ठीक से बना नहीं पाती है। लेकिन ज्‍यादातर महिलाएं अपने बालो में जल्‍दी से पोनीटेल बनाना पसंद करती है। अगर आप ऐसी महिलाओं में से एक है जो ऑफिस जाने की जल्‍दी में बालों में सिर्फ पोनीटेल ही बनाना पसंद करती हैं और आप पोनीटेल में ही कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ स्‍टाइलिश पोनीटेल  के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आप आसानी और जल्‍दी से अपने बालो में बना सकती हैं। आइए इस वीडियो के माध्‍यम से इन स्‍टाइलिश पोनीटेल को देखते हैं। 

सिंपल पोनीटेल रैप

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक सिंपल पोनीटेल बनाएं।
  • अब पोनीटेल से थोड़े बाल लें।
  • बालों को रबर बैंड के ऊपर अच्‍छे से घुमाएं।
  • घुमाते हुए बालों को रैप कर लें।
  • पिन लगाकर बालों को सिक्‍योर कर लें।
  • आपकी सिंपल पोनीटेल स्‍टाइलिश हो गई।

Watch more: अपने चेहरे की शेप के हिसाब से पहने सनग्लासेस लगेंगी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत

फुल वॉल्‍यूम पोनीटेल

इस पोनीटेल को बनाने के लिए आगे के बालों को लें और हाफ पोनीटेल बनाएं।
अब नीचे बचे बालों की पोनीटेल बनाएं।
ध्‍यान रहें कि दोनों पोनीटेल एक ही लाइन में होनी चाहिए। ताकी नीचे की पोनीटेल ऊपर की पोनीटेल से छिप जाए।
इससे आपकी पोनीटेल लंबी और घनी दिखेगी।

रनवे पोनीटेल

  • इसे पोनीटेल को बनाने के लिए बालों को अच्‍छी तरह से कंघी करें।
  • आगे के बालों को दो हिस्‍सों मे बांट लें।
  • पीछे बचे बालों की पोनीटेल बना लें।
  • अब आगे के एक हिस्‍से वाले बालों को लें। पीछे बने पोनीटेल में उसे रैंप करते हुए पिन से सिक्‍योर कर लें।
  • ठीक इसी तरह दूसरे हिस्‍से वाले बालों के साथ भी करें।
  • आपकी रनवे पोनीटेल तैयार है।

Watch more: जैसा आपका आई शेप वैसा करें आंखों पर मेकअप

ब्रैडेड पोनीटेल

  • बालों का साइड पार्टिशन करें।
  • आगे से एक साइड के बाल को लें और उसकी चोटी बनाएं।
  • रबरबैंड लगाकर चोटी को सिक्‍योर करें।
  • अब चोटी को बालों के साथ मिलाकर पोनीटेल बना लें।

बोरिंग पोनीटेल की जगह इन पोनीटेल को जरूर ट्राई करें।

Credits 

Producer: Rekha Yadav 
Editor: Atul Tripathi

Disclaimer