
अपनी सुरीली आवाज से लोगों को थिरकने पर मजबूर करने वाली नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं। 6 जून, 1988 को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जन्मी नेहा कक्कड़ आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नेहा ने ’ओ साकी साकी’, ’याद पिया की आने लगी’, ’आंख मारे’, ’मिले हो तुम हमको’, ’काला चश्मा’,’छोटे छोटे पैग’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। नेहा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर साल 2019 की सबसे ज्यादा बार देखे गए फीमेल आर्टिस्ट्स की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर थीं। नेहा कभी जिस शो बतौर कंटेस्टेंट आई थीं, उन्होंने उसी शो को सक्सेसफुल होने के बाद जज भी किया।
नेहा की आवाज में तो जादू है ही, साथ ही उनका स्टाइल भी सभी को मात देता है। नेहा इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर को बेहद खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं उनके कुछ बेहतरीन लुक्स, जिसे उनके फैंस रिक्रिएट कर सकती हैं।

इस लुक में नेहा इंडियन वियर लुक लहंगे में नजर आ रही हैं। इस लुक में नेहा ने couture.meraki ब्रांड का लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने rimayu07 ब्रांड की ज्वैलरी को टीमअप किया है। वहीं मेकअप को नेहा ने लाइट रखा है और हेयर्स को बन लुक दिया है, जिसे उन्होंने गजरे से सजाया है।
इसे भी पढ़ें:नेहा कक्कड़ हैं बेहद भावुक, जरूरतमंद आर्टिस्ट को 2 लाख रुपये देकर मदद की

नेहा का यह स्टाइल यंग गर्ल्स को यकीनन काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में नेहा ने pasha.india ब्रांड का आउटफिट पहना है। इस को-आर्ड सेट में केप स्टाइल नेहा के लुक को स्पाइस अप कर रहा है। एसेसरीज में नेहा ने झूमके पहने हैं। वही लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से नेहा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इस लुक में नेहा ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है। इस को-आर्ड सेट के साथ नेहा ने चुनरी टीमअप की है। वहीं लाइट मेकअप और बन लुक से नेहा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हालांकि आप इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो दुपट्टे को साइड से ले सकती हैं। इसके अलावा अपने बालों को खुला रखे, लड़कियों पर यह लुक काफी जचेगा।

इस लुक में नेहा ने ऑल ब्लैक लुक रखा है। अगर आप किसी नाइट फंक्शन में जा रही हैं तो नेहा का यह लुक कॉपी किया जा सकता है। इस लुक में नेहा ने steelz_deep @thecuttingstory ब्रांड के आउटफिट को पहना है, जिसके साथ नेहा ने rimayu07 ब्रांड की एसेसरीज को टीमअप किया है। ब्लैक स्लीवलेस टॉप के साथ स्कर्ट लुक में नेहा काफी अच्छी लग रही हैं। इस स्कर्ट को फ्रंट स्लिट लुक दिया है। मेकअप में नेहा ने कलरफुल आईलाइनर अप्लाई किया है। वहीं हेयर्स को लाइट वेव्स लुक दिया है।
इसे भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में नेहा कक्कड़ के इन 5 ट्रडीशनल लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

यह नेहा का केजुअल लुक है, लेकिन इसमें भी वह बेहद गार्जियस लग रही हैं। इस लुक में नेहा ने मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस पहनी है। जिसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स को कैरी किया है। इस लुक में नेहा ने मेकअप नहीं किया है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है, जिसमें उनका लुक देखते ही बनता है।
आपको नेहा कक्कड़ का कौन सा स्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@nehakakkar,Insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।