
भारतीय मॉडल, एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर की खूबसूरती के ही लोग कायल नहीं हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी काफी इंस्पिरेशनल होता है। मानुषी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। उनके एक्टिंग स्किल्स को देखने के लिए लोग अभी से बेताब हैं। वैसे अगर स्टाइल की बात की जाए तो मानुषी के हर लुक में एलीगेंस और ग्रेस होता है, जो उन्हें दूसरों से अलग व खास बनाता है।
ऐसे में अगर आप समर्स में अपने स्टाइल में एलीगेंस का टच देना चाहती हैं तो यकीनन मानुषी के वार्डरोब और उनके स्टाइल से कुछ आईडियाज ले सकती हैं। चाहे बात इंडियन वियर की हो या फिर वेस्टर्न वियर की, मानुषी का हर लुक बेहद खास होता है। तो चलिए आज हम आपको मानुषी के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप समर्स में केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं-

इस लुक में मानुषी ने प्लंजिंग नेकलाइन वाले लूज स्लीव्स पिंक टॉप को कैरी किया है, जिसे फ्रंट से नॉट लुक दिया गया है। इसके साथ मानुषी ने ब्लैक बॉटम को पेयर किया है। समर्स में डे टाइम में आउटिंग के लिए आप मानुषी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, फार्मल मीटिंग के दौरान सेमी फॉर्मल लुक में भी इस स्टाइल को कैरी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:जान्हवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक कैरी कर चुकी हैं प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट, देखें तस्वीरें
आप मानुषी की तरह पिंक टॉप के साथ ब्लैक नी लेंथ पेंसिल स्कर्ट या पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि एलीगेंट लुक के लिए ध्यान रखें कि टॉप में आप बहुत ब्राइट कलर का चयन ना करें। वहीं प्लंजिंग वी नेकलाइन टॉप के साथ पेंडेंट की लेयरिंग करना भी एक अच्छा आईडिया है।

अगर आप समर्स में हॉलिडे लुक के लिए एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में हैं तो आपको मानुषी का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में मानुषी ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट को स्टाइल किया है। केजुअल लुक में भी मानुषी बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
अगर आप इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ब्लैक लॉन्ग केप से अपने आउटफिट की लेयरिंग कर सकती हैं। साथ ही ब्लैक कलर की मोनोटॉनी को ब्रेक करने के लिए आप फुटवियर में डिफरेंट कलर्स को पेयर कर सकती हैं।

मानुषी का स्पोर्ट्स लुक भी काफी स्टाइलिश है। इस लुक में मानुषी ने ब्लैक क्रॉप टैंक टॉप के साथ ऑरेंज पैंट को पेयर किया है, जिसमें उनका लुक काफी ब्राइट लग रहा है। इसके साथ मानुषी ने हेयर्स में टू ब्रेड लुक रखा है। अगर आप जिम में अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो मानुषी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। हालांकि स्पोर्ट्स लुक में अच्छे ब्रांड के क्वालिटी स्पोर्ट्स शूज को कैरी करना ना भूलें।

ब्लैक एंड व्हाइट एक ऐसा कलर कॉम्बिनेशन है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। मानुषी ने इस कलर कॉम्बिनेशन को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। मानुषी ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को कैरी किया है।
इसे भी पढ़ें:समर में स्ट्राइप्स की मदद से दिखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश
गॉगल्स और वेवी हेयर्स से उन्होंने अपने लुक्स को खास बनाया है। आप डे टाइम में आउटिंग से लेकर वेकेशन में मानुषी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस आउटफिट में अपने लुक को खास बनाने के लिए आप अपनी एसेसरीज पर जरूर फोकस करें। लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स से लेकर वॉच आपके इस आउटफिट को कॉम्पलीमेंट करेगी।
आपको मानुषी छिल्लर का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।