herzindagi
statement sleeves style bollywood m

बॉलीवुड दीवाज की इन ड्रेस के स्लीव्स से लेकर इंस्पिरेशन तैयार करें खुद का आउटफिट

अगर आप चाहती हैं कि आप बेहद स्टाइलिश दिखें तो बॉलीवुड दीवाज की तरह अपनी ड्रेस की स्लीव्स पर फोकस करें। 
Editorial
Updated:- 2019-12-06, 18:47 IST

आपको कहीं भी बाहर जाना हो तो सबसे पहले मन में यही आता है कि आप कुछ ऐसा पहनें, जिसमें आप बेहद स्टाइलिश नजर आएं। आमतौर पर लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए महंगी-महंगी ड्रेस खरीदने से भी गुरेज नहीं करतीं। यकीनन इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएं, लेकिन यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत होती है।

जरूरी नहीं है कि आप हर बार महंगी ब्रांडेड ड्रेस ही खरीदें। अगर आप चाहें तो बस अपने आउटफिट में थोड़ा बहुत बदलाव करके भी बेहद स्टाइलिश और अलग दिख सकती हैं। इसके लिए आप अपने आउटफिट के कलर व स्टाइल के साथ-साथ उसकी स्लीव्स पर भी फोकस करें। अगर आप अपने आउटफिट को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो उसके स्लीव्स को एक डिफरेंट स्टाइल मंे क्रिएट करें।

इसे जरूर पढ़ें- एक ही साड़ी में मिलेगा हर बार नया लुक, बस बॉलीवुड दीवाज की तरह करें उसे restyle

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने आउटफिट के स्लीव्स को किस तरह डिजाइन करें तो आप बॉलीवुड दीवाज की इन ड्रेसेज से आईडियाज लने सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड दीवाज की ड्रेस के लुक को दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आप खुद का स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं-

अनुष्का शर्मा

statement sleeves style bollywood stars

अनुष्का शर्मा का यह लुक आपको यकीनन काफी पसंद आएगा। इस लुक में अनुष्का ने marmarhalim ब्रांड का फ्रंट स्लिट गाउन पहना, जो बैकलेस था। वैसे तो गाउन काफी ट्रेंडी लग रहा था, लेकिन इस आउटफिट में स्लीव्स को एक यूनिक लुक दिया गया था, जो इसे और भी ज्यादा खास बना रहा था। अनुष्का के आउटफिट के स्लीव्स शोल्डर से पफ स्टाइल में थे, जबकि कलाई की तरफ से यह स्लीक लुक दे रहा था। अपने इस लुक में अनुष्का ने गोल्डन हील्स कैरी किए।

 

सोनम कपूर

statement sleeves style bollywood stars ()

सोनम कपूर को बॉलीवुड की स्टाइल दीवा यूं ही नहीं कहा जाता। इस ब्लैक आउटफिट में सोनम का लुक जबरदस्त था। अपने इस लुक में सोनम ने simonerocha ब्रांड का ब्लैक कलर आउटफिट कैरी किया। इस आउटफिट में स्लीव्स बेहद यूनिक था। स्लीव्स मंे रफल्स लुक क्रिएट किया गया था, जो उसे बेहद खास बना रहा था।

दीपिका पादुकोण

statement sleeves style bollywood stars ()

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर आउटफिट को अपने स्टाइल में कैरी करती हैं। दीपिका ने इस लुक में भी रेड कलर का आउटफिट कैरी किया। इस आउटफिट में स्लीव्स बेहद अलग व यूनिक था। दीपिका ने ऑफ़ शोल्डर पफ स्लीव्स आउटफिट कैरी किया था।

यह विडियो भी देखें

 

अनन्या पांडे

statement sleeves style bollywood stars ()

अगर आप अपने केजुअल आउटफिट को भी एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो अनन्या के इस आउटफिट के स्लीव्स आपको जरूर पसंद आएंगे। इस लुक में अनन्या ने ऑरेंज कलर का टॉप व पैंट पहना। इस टॉप की वन स्लीव्स जहां नार्मल थी, वहीं दूसरी स्लीव्स को अनन्या को कोल्ड शोल्डर लुक दिया। यह लुक अनन्या पर काफी अच्छा लग रहा था। आप भी अनन्या के इस स्टाइल को आसानी से कॉपी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन 5 पोटली बैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन

सारा अली खान

statement sleeves bollywood sara 

सारा अली खान ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है, वह अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस कर रही हैं। चाहे सूट सलवार हो या मॉडर्न आउटफिट, सारा बेहद ही अच्छे तरीके से उसे कैरी करती हैं। अगर आप अपने आउटफिट में स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके उसे यूनिक बनाना चाहती हैं तो सारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस पिंक आउटफिट में सारा ने फुल स्लीव्स कैरी किए हैं, लेकिन बेहद स्टाइलिश अंदाज में। सारा ने फुल स्लीव्स को कट लुक दिया है, जो उनकी सिंपल ही ड्रेस को भी ट्रेंडी बना रहा है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।