क्यूट लुक के लिए कोरियन लड़कियों से लें स्टाइलिंग टिप्स

आपको भी कोरियन आउटफिट्स पसंद हैं, तो आप क्यूट और स्टाइलिश लुक के लिए इन ट्रेंडी आउटफिट्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

 
  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-12, 17:36 IST
Korean Fashion Trends Popular In India m

इंडिया में कोरियन ड्रामा और के पॉप कल्चर का क्रेज बढ़ता जा रहा है। पिछले काफी समय से भारतीय महिलाएं कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर रही थी, वहीं अब महिलाओं के बीच कोरियन फैशन स्टेटमेंट भी काफी पॉपुलर हैं। कोरियन महिलाएं बेहद क्यूट होती हैं उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी कूल और स्वीट होता है। के ड्रामा की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते इंडियन गर्ल्स कोरियन फैशन ट्रेंड को भी फॉलो कर रही हैं। अगर आप भी के ड्रामा की दीवानी हैं और कोरियन क्यूट लुक ट्राई करना चाहती हैं तो यह लेख आपको जरूर पसंद आएगा। इस लेख में हम आपको लेटेस्ट कोरियन फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे। आइए देखते हैं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड।

ओवरसाइज्ड

Korean Girls to get Cute

गर्मियों के मौसम में घर पर अक्सर महिलाएं ओवरसाइज्ड टीशर्ट और कपड़े पहनना पसंद करती हैं। लेकिन कोरियन कल्चर में ओवरसाइज्ड आउटफिट पहनना फैशन स्टेटमेंट है। कोरियन महिलाएं बड़े साइज के कपड़े टी-शर्ट, स्वेटर पहनकर बाहर घूमने के लिए भी जाती है। इस तरह की टी-शर्ट में कोरियन गर्ल्स काफी क्यूट लगती हैं। आप भी स्वीट लुक के लिए इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। ओवर साइज टी-शर्ट को आप जींस में टग कर बूट साथ पहन सकती हैं।

टिप्सः ओवर साइज टी-शर्ट के साथ टाइट जींस ट्राई करें। लुक को बैलेंस करने के लिए शूज पहनें। ओवरसाइज आउटफिट के साथ हील अवॉयड ही करें वरना आपका लुक खराब हो सकता है।

ड्रेस

लूज और कम्फी आउटफिट कोरियन महिलाओं का फैशन स्टेटमेंट है। लेकिन स्पेशल ओकेजन के लिए वह शॉर्ट और टाइट आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी डे आउटिंग के लिए क्यूट लुक की तलाश में हैं तो आप कोरियन गर्ल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कोरियन गर्ल्स किसी भी आउटफिट को स्वीट अंदाज से कैरी करती हैं। कैजुअल आउटिंग के लिए आप लाइट फैब्रिक फ्लोई ड्रेस पहन सकती हैं। (कोरियन मेकअप)

टिप्सः गर्मियों के सीजन में कॉटन फ्लोई ड्रेस में आप कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेंगी।

इसे जरूर पढ़ेंःStyle Hacks: डिजाइनर पेटीकोट के साथ साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल

लॉन्ग स्कर्ट और जैकेट

Cute Looks inspired from Korean Girls ()

अगर आप कोरियन ड्रामा देखती हैं तो आपने देखा होगा कि लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट जैकेट महिलाओं के लिए फैशन स्टेटमेंट है। अगर आप भी कोरियन महिलाओं की तरह क्यूट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट जैकेट या फिर टी-शर्ट कैरी कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ ब्लाउज टॉप और स्नीकर शूज बेहतर ऑप्शन है। आपको लॉन्ग स्कर्ट में कई तरह की वेराइटी और डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।आप अपनी पसंद की स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप किसी भी कोरियन एक्ट्रेस के लुक को कर सकती हैं। (लॉन्ग स्कर्ट के बेस्ट डिजाइन)

टिप्सः इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप करें, इससे आप नेचुरल लगेंगी।

इसे जरूर पढ़ेंःबीच पार्टी में दिखना है अट्रैक्टिव, तो कैटरीना कैफ के इन स्विमवियर से लें इंस्पिरेशन

बैगी जींस

अगर आपको लूज जींस और पैंट पसंद है तो आपके लिए बैगी पैंट अच्छा विकल्प है। वहीं इन दिनों कोरिया में बैगी जींस काफी ट्रेंड में है। अगर आप कोरियन ड्रामा देखते हैं तो आपने बैगी पैंट का ट्रेंड जरूर ही देखा होगा। इसके अलावा BTS के पॉप सिंगर अक्सर बैगी पैंट में नजर आते हैं। इन पैंट और जींस को आप टॉप और टी-शर्ट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। इन जींस से आप स्पोर्टी या कैजुअल दोनों तरह के लुक कैरी कर सकती हैं।

टिप्सः बैगी जींस के साथ लूज टी-शर्ट और टॉप पहनना अवॉयड करें। वहीं आप स्टाइलिश लुक के लिए हील कैरी कर सकती हैं।


हेयर एसेसरीज

Korean Fashion Trends Popular In India In Hindi

कोरियन महिलाएं क्यूट लुक के लिए हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल करती हैं। अक्सर आपने कोरियन ड्रामा में देखा होगा कि लीड एक्ट्रेस बालों में प्यार और क्यूट सा हेयर पीन जरूर लगाती हैं। साउथ कोरिया की अधिकतर महिलाएं बालों में हेयर पिन लगाती हैं। आप भी क्यूट लुक के लिए हेयर एसेसरीज का यूज कर सकती हैं। इनको आप कैजुअल आउटफिट के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

आप भी कोरियन ड्रामा की लीड एक्ट्रेस की तरह क्यूट और स्वीट लुक चाहती हैं तो आप इन ट्रेंड आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram, Korean outfit style

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP