किसी न किसी सेलेब्रिटी की शादी की खबरें आए दिन देखने को मिल रही हैं। वहीं सुरभि चांदना और करण शर्मा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सुरभि चादना का वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर आ चुका है।
ब्राइडल लुक के लिए एक्ट्रेस ने काफी सटल और फ्रेश लुक को स्टाइल किया है। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस सुरभि चांदना का ब्राइडल लुक और जानेंगे इसकी खासियत-
सुरभि चांदना के वेडिंग ड्रेस की खासियत क्या है?
View this post on Instagram
इश्कबाज फैम एक्ट्रेस सुरभि चांदना की शादी 2 मार्च 2024 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के करण शर्मा के साथ हुई है। एक्ट्रेस ने वेडिंग लुक के लिए पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन को चुना है। बता दें कि आजकल रेड और लाइट पिंक जैसे कलर को ब्राइडल लुक के लिए काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन सुरभि ने एक्वा ब्लू कलर के वेडिंग लहंगे को चुना है।
देखने में यह लुक जितना फ्रेश और फ्लोरल वाइब दे रहा है। उतना ही यह लुक ब्राइड के लिए काफी यूनिक भी नजर आ रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस के इस ब्राइडल लुक को डिजाइनर बिन्दानी बाय जिगर और निकिता द्वारा डिजाइन किया गया है।
ब्लाउज की बात करे तो इसमें बड़े साइज के पर्ल्स का काम किया गया है। वहीं कलर कंट्रास्ट के लिए गाजरी पिंक को चुना है और सिल्वर कलर से कढ़ाई की गई है।
सुरभि चांदना के वेडिंग की स्टाइलिंग की क्या है खासियत?
- गहना ज्वेलर्स ने एक्ट्रेस की ज्वेलरी को स्टाइल किया है, जिसमें इन्होनें गले से लगे चोकर को पहना हुआ है।
- मेकअप की बात करें तो काफी न्यूड और सटल कलर पैलेट में लुक को स्टाइल किया है।
- हेयर स्टाइल के लिए आलिया भट्ट स्टाइल ओपन हेयर लुक रखते हुए आगे की ओर फ्लिक्स छोड़ी गई हैं।
अगर आपको सुरभि चांदना का ब्राइडल लुक पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों