Lehenga  Styles  for  a  Gorgeous  Summer

Fashion Tips: समर वेडिंग के लिए लहंगे को इस तरह करें स्टाइल

गर्मियों के मौसम में लहंगा पहन कर करने जा रही हैं शादी का फंक्शन अटेंड, तो पहले लहंगे को स्टाइल करने के ये टिप्स जरूर पढ़ लें।  
Editorial
Updated:- 2022-03-18, 11:00 IST

इस वर्ष शादियों का मौसम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आने वाले महीने में भी शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में बाजार डिजाइनर एथनिक लुक वाले आउटफिट्स से पटे हुए हैं। बाजार में आपको साड़ी से लेकर लहंगे तक में कई डिजाइनर विकल्प मिल जाएंगे। आमतौर पर देखा गया है कि शादी के फंक्शन में महिलाओं की पहली पसंद लहंगा ही होता है। मगर गर्मियों के मौसम में लहंगा कैरी करना और उसमें स्‍टाइलिश लगना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

मगर जिन महिलाओं को लहंगा पहनने का शौक होता है, वह किसी भी मौसम में उसे कैरी करने के लिए तैयार रहती हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं और समर वेडिंग सीजन में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ बेहद महत्‍वपूर्ण टिप्‍स देंगे, जिन्हें अपना कर आप लहंगे में स्‍टाइलिश भी नजर आएंगी और सहज भी महसूस करेंगी।

इसे जरूर पढ़ें: अपने ब्राइडल दुपट्टे को इन डिजाइंस से बनाएं खास

Best  Tips  for  Styling  a  Lehenga

समर सीजन में ब्‍लैक लहंगा कैसे करें कैरी?

जब बात समर सीजन में पहने जाने वाले रंगों की आती है, तो हम हमेशा हल्के रंगों का चुनाव करने के बारे में सोचते हैं। मगर आप यदि ब्‍लैक रंग का लहंगा समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं, तो आप इसे क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ बहुत ही स्टाइलिश ब्लैक कलर का लहंगा ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

फैशन टिप्स-

क्‍या करें- यदि आप क्रॉप टॉप के साथ लहंगा पहन रही हैं, तो कोशिश करें कि बहुत हैवी दुपट्टा कैरी न करें। यदि आप दुपट्टा नहीं भी कैरी करती हैं तो भी आपका लुक अच्छा लगेगा।

क्या न करें- ब्लैक लहंगे के साथ बहुत ज्यादा हैवी गोल्‍ड ज्‍वैलरी कैरी न करें, इससे आपका लुक गॉडी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: लाल रंग छोड़ अलग रंग के लहंगे में नजर आईं ये 9 सेलिब्रिटी ब्राइड्स

Traditional  Lehenga  for  the  Modern  Woman

सिंपल लाइट वेट लहंगे को कैसे करें स्टाइल?

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बहुत सिंपल लुक वाला पर्पल लहंगा पहना है और इसके साथ पीच कलर का दुपट्टा कैरी किया है। अगर आप डे वेडिंग का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो आप रुबीना दिलैक की तरह कम वर्क वाला लाइट वेट लेहंगा कैरी कर सकती हैं।

फैशन टिप्स-

क्‍या करें- यदि आप नाइट वेडिंग में लाइट वेट लहंगा पहन रही हैं, तो हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप डे वेडिंग में शामिल हो रही हैं तो लाइट वेट लहंगे के साथ ज्वेलरी भी लाइटवेट ही पहने।

क्‍या न करें- लाइट वेट लहंगे के साथ मेकअप भी सटल और लाइट रखें। इतना ही नहीं, लहंगा अगर लाइट वेट है तो चोली पर भी बहुत अधिक काम नहीं करवाना चाहिए।

Perfect  Summer  Outfit

लहंगे के साथ पहन रही हैं ब्रालेट ब्लाउज तो दुपट्टा कैसे करें कैरी?

ब्रालेट ब्लाउज आजकल ट्रेंड में हैं। आप इन्हें साड़ी के साथ-साथ लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। मगर यदि आप लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो आपको दुपट्टे की सेटिंग पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को फ्लॉन्‍ट करना भी जरूरी है और दुपट्टे को इस तरह कैरी करना भी जरूरी है कि आप सहज महसूस करें।

फैशन टिप्‍स-

क्‍या करें- ब्रालेट ब्लाउज के साथ वन शोल्डर फॉल स्टाइल में दुपट्टा कैरी करें, जैसे तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने कैरी किया है।

क्‍या न करें- कभी भी नेट का दुपट्टा ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी न करें।

Wear  a  Lehenga  for  the  Summer

लहंगे के साथ चोली की जगह ये करें ट्राई?

आजकल लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज के अलावा, क्रॉप टॉप, लॉन्ग कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती, ब्‍लेजर आदि भी ट्रेंड में हैं। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस हिना खान ने लहंगे के साथ नी-लेंथ कुर्ती पहनी है, जो उनके लहंगा लुक को थोड़ा डिफरेंट बना रही है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

फैशन टिप्स-

क्या करें- आप हैवी लहंगे के साथ लाइटवेट कुर्ती कैरी कर सकती हैं या फिर लाइट वेट लहंगा और कुर्ती के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

क्‍या न करें- लहंगे के साथ एंकल लेंथ कुर्ती कभी न कैरी करें।

उम्मीद है कि आपको समर लहंगा स्टाइल टिप्‍स पसंद आई होंगी। आप भी इन टिप्‍स को खुद पर ट्राई करके जरूर देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।