ठण्ड से बचना है और स्टाइलिश भी दिखना है तो इन लुक्स को करें वेडिंग फंक्शन में ट्राई

स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आपको ठण्ड से बचाव के लिए कुछ न कुछ बदलाव अपने लुक में करते रहना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

traditional looks for winter season

हर वेडिंग फंक्शन में हम ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम ठंड के मौसम को नजरअंदाज ही कर दें। ऐसा करने से हम बीमार भी पड़ सकते हैं।

फैशन का दौर आए दिन बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में लेकर आ रहा है। ऐसे में अब आप अपने लुक को कस्टमाइज करके भी स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी बचाव कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें आप सर्दी के मौसम में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

टर्टल नेक ब्लाउज के साथ लहंगा स्कर्ट

turtle neck blouse

ठंड से बचने के लिए आप वूलेन टॉप को ब्लाउज की तरह पहन सकती हैं। इस खूबसूरत लहंगे लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का लहंगा आप टर्टल नेक टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

ब्लेजर के साथ लहंगा लुक

View this post on Instagram

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

आजकल फ्यूज़न लुक को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड tussah by siddhi shah द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का लुक आपको लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप गले में चोकर और मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

सूट के साथ जैकेट स्टाइल

jacket style suit

जैकेट स्टाइल आउटफिट्स आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस तरह का लुक आपको लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Debyani+Co द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को स्टाइल करें।

अगर आपको ठण्ड से बचना है और स्टाइलिश भी दिखने के लिए ये ट्रेडिशनल लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP