herzindagi
stylish shoulder designs for blouse in hindi

ब्लाउज को आकर्षक लुक देने के काम में आएंगे शोल्डर के ये स्टाइलिश डिजाइंस

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही सभी चीजें चुननी चाहिए और उसे लेटेस्ट फैशन के हिसाब से स्टाइल भी करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-06-22, 04:00 IST

हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम ट्रेडिशनल आउटफिट को पहनना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो साड़ी या लहंगा और यहां तक कि शरारा के साथ भी ब्लाउज पहना जाता है। वहीं ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको ब्लाउज के लिए लेटेस्ट डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है।

ब्लाउज के शोल्डर को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें लेटेस्ट फैशन के हिसाब से स्टाइल करते समय हम और आप काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस जो खासकर कंधों को स्टेटमेंट लुक देने में मदद करेगा और आपके लुक को आकर्षक बनाएगा।

चैन स्टाइल एक्सेसरीज

chain style shoulder accessories

कंधों पर आपको स्टाइलिंग करते समय कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि आपके शोल्डर और ज्यादा चौड़े नजर न आने पाए। इसके लिए आप चैन स्टाइल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। चैन में भी आपको कई पैटर्न मिलेंगे, लेकिन अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो पर्ल डिजाइन का आप इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं नार्मल कंधों के लिए आप पतली चैन एक्सेसरीज भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की एक्सेसरीज आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगी और आप चाहे तो इस तरह की एक्सेसरीज खुद घर पर धागे की मदद से भी बना सकती हैं। ध्यान रहे कि आप चैन की मल्टी-लेयर का इस्तेमाल करें और सिंगल चैन न लगाएं अन्यथा आपका लुक अधुरा नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

गोटा-पट्टी लेस 

गोटा-पट्टी लेस का चलन तो हमेशा फैशन में रहता है और आपको इसमें न जाने कितने ही तरह के चौड़े व पतले डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप फुल स्लीव्स की बाजू पहनना चाहती हैं तो इस तरह से गले के पीछे से जैकेट स्टाइल में गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि लेस खरीदते समय ध्यान रखें कि सॉफ्ट और स्किन फ्रेंडली मटेरियल को चुनें। अगर आप चौड़े डिजाइन की लेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं  तो इसमें आपको पाइपिंग वाली लेस भी आसानी से मिल जाएंगी।

यह विडियो भी देखें

full work shoulder blouse

फुल वर्क डिजाइन 

अगर आप हैवी डिजाइन का ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से शोल्डर के लिए स्टेटमेंट लुक देकर पूरे ब्लाउज पर मोतियों की मदद से कारीगरी कर सकती हैं। वहीं इस तरह का डिजाइन हर तरह के चौड़े या नार्मल नार्मल कंधों पर खूब जचता है। इसके अलावा आप यहां पर साटन फैब्रिक से फूल बनाकर भी शोल्डर पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप तीन फूलों का इस्तेमाल करें और ध्यान रहे कि तीनों का कलर अलग-अलग चुनें।

statement shoulder design

इसे भी पढ़ें : फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश

अन्य टिप्स 

  • अगर आपका ब्लाउज ढीला हो गया है तो उसे आप सेफ्टी पिंस की मदद से एडजस्ट कर सकती हैं।
  • इसके अलावा अगर आपके पास समय है तो धागे से कच्ची सिलाई भी कर सकती हैं।
  • वहीं टाइट ब्लाउज को आप पहनना अवॉयड ही करें अन्यथा आपकी ब्रेस्ट शेप के लिए ये बेहद नुकसानदायक हो सकता है।

 

 

अगर आपको ब्लाउज के शोल्डर को स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।