ज्वेलरी डिजाइंस वाली एक्सेसरीज बनाएंगे हेयर स्टाइल को स्टाइलिश  

इस तरह की हेयर एक्सेसरीज खासकर शादी व पार्टी के लिए बेस्ट रहती है।

latest jewellery hair accessories in hindi

अपने लुक को अप-टू-डेट रखना आपको बेहद पसंद ही होगा और इसके लिए आप सिर से लेकर पैर तक की हर चीज का खास ख्याल रखती हैं। बात अगर हेयर स्टाइल की करें तो आजकल काफी तरह के स्टाइल आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन्हें स्टाइलिश लुक देने के लिए हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि आजकल ज्वेलरी डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज काफी चलन में नजर आ रही हैं और हर उम्र की महिलाएं इसे अपने बालों में लगाती नजर आ रही हैं।

वहीं आप जैसी कई महिलाएं बेहद कंफ्यूज नजर आती हैं कि वे किस तरह से ज्वेलरी को अपने बालों में स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ज्वेलरी डिजाइन वाले हेयर एक्सेसरीज जिन्हें आप किसी भी शादी व पार्टी के लिए चुन सकती हैं और अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

क्राउन डिजाइन ज्वेलरी हेयर एक्सेसरी

crown hair accessory

बालों के लिए अगर आप ओपन हेयर स्टाइल चुन रही हैं तो आप जरी वर्क वाली इस तरीके के हेयर एक्सेसरीज को चुन सकती हैं। ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ये हेयर एक्सेसरीज लहंगे या गाउन के साथ बेहद मॉडर्न लुक देती नजर आती है। आप चाहे तो हैवी लुक देने के लिए बालों में पर्ल डिजाइन वाले बीड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। (लहंगे के साथ हेयर स्टाइल)

HZ Tip : अगर आपकी ऑउटफिट वार्म टोन की है तो आप गोल्डन कलर की हेयर एक्सेसरीज को चुनें अन्यथा कूल टोन के वर्क वाली ऑउटफिट के लिए आप सिल्वर कलर को भी चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

बन हेयर स्टाइल के लिए

bun hair accessory  jewellery

अगर आप सिंपल बन बनाना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के मल्टी-लेयर चैन को बन को सजाने के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह का हेयर लुक ज्यादातर साड़ी के साथ खुलकर नजर आता है। आपको मार्केट में इसमें पर्ल और कुंदन जैसे कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। (लेटेस्ट बन हेयर स्टाइल)

HZ Tip : अगर आपकी उम्र 30 या 40 वर्षीय या उससे ज्यादा है तो इस तरह की हेयर एक्सेसरी आपको बेहद क्लासी लुक देगी। आप चाहे तो अपने नेकलेस को इस तरह से बन हेयर स्टाइल पर पिन की मदद से स्टाइल कर सकती हैं और अपने पैसे बचा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ऐसे हेयर स्टाइल करेंगी ट्राई तो दिखेंगी अपनी उम्र से 10 साल जवां

ब्रैड हेयर स्टाइल के लिए

earring style hair accessory

देखने में ब्रैड हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत नजर आता है, लेकिन इसे सजाने के लिए आप इस तरह की चैन स्टाइल ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रैड हेयर स्टाइल आप लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप उसी के हिसाब से ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज को भी चुन सकती हैं। इस तरीके के हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip :अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इस तरीके के हेयर एक्सेसरीज को चुन सकती हैं। आप चाहे तो छोटे बालों में एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके भी बालों की लेंथ को बड़ा सकती हैं और फिर इस तरीके की हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो चैन ज्वेलरी को ब्रैड पर लपेट कर भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP