बीच पार्टी में स्टाइल क्वीन दिखने के लिए पहनें इस तरह की स्टाइलिश आउटफिट्स

लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइलिंग करें। इसके अलावा आप लेटेस्ट फैशन का भी खास ख्याल रखें ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

stylish outfits for beach party in hindi

पार्टीज में जाने के लिए हम अक्सर कई तरह से अपने लुक को स्टाइल करते हैं। वहीं बात अगर बीच पार्टी में जाने की हो तो कई बार क्या पहनें और क्या नहीं?

इस बात को लेकर हम काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और जल्दबाजी में कुछ भी पहन लेते हैं और अपने लुक को बिगाड़ लेते हैं। अगर आप भी बीच पार्टी में जा रही हैं और अपने लुक को किस तरह स्टाइल करना चहिए?

इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी स्टाइलिश आउटफिट्स जिसे आप बीच पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं स्टाइल क्वीन। साथ ही बताएंगे उस लुक को स्टाइल करने की कुछ कूल टिप्स।

मैक्सी ड्रेस

maxi dress for beach party

यह खूबसूरत मैक्सी ड्रेस डिजाइनर मंदिरा विर्क द्वारा डिजाइन की गई है। बीच पार्टी में अक्सर फ्लोरल आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाता है और इस तरह की मिलती-जुलती मैक्सी ड्रेस आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप शेड्स स्टाइल कर सकती हैं और बालों में कलरफुल थ्रेड की मदद से ब्रेड बना सकती हैं। साथ ही बचे बालों को ओपन ही छोड़ दें।इसे भी पढ़ें :Kareena Kapoor के 5 हॉट एंड ग्लैमरस लुक, पार्टी वियर के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट

स्लिट कट ड्रेस

slit cut dress for beach party

थाई हाई स्लिट कट ड्रेस बीच लुक के लिए काफी पसंद की जाती है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको मार्केट में करीब 800 रुपये से लेकर 1700 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि देखने में यह ड्रेस साटन फैब्रिक की लग रही है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप फ्रंट ब्रेड बनाकर बचे बालों की लेंथ को ओपन छोड़ सकती हैं। साथ ही न्यूड कलर से मेकअप लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :बीच आउटफिट्स के लिए कियारा आडवाणी से लें इंस्पिरेशन

सिंगल शोल्डर ड्रेस

single shoulder dress for beach

यह खूबसूरत सिंगल शोल्डर ड्रेस डिजाइनर ब्रांड रिवोल्व द्वारा डिजाइन की गई है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती स्लिट कट सिंगल शोल्डर ड्रेस मार्केट में लगभग 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के लुक में जान डालने के लिए आप ड्युई बेस मेकअप करें और ब्लश पिंक कलर को मेकअप के लिए चुनें। साथ ही बालों के लिए वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।

अगर आपको बीच पार्टी में पहनने के लिए ये स्टाइलिश आउटफिट के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP