स्टाइलिश दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने स्टाइल में तरह-तरह के बदलाव भी करते रहते हैं। वहीं साड़ी तो लगभग हम सभी पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए परफेक्ट तरीके के ब्लाउज को चुनना भी एक बेहद मुश्किल टास्क होता है। कई बार स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम अपने लिए सही तरीके का ब्लाउज नहीं चुन पाते हैं और जल्दबाजी के कारण कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं।
आजकल साटन फैब्रिक से बने ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे काफी तरह से स्टाइल भी किया जा रहा है। अगर आप भी साड़ी के साथ साटन के ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं साटन के फैब्रिक से बने ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे उसे स्टाइल करने के लिए कुछ फैशन टिप्स।
बटरफ्लाई स्लीव्स के साथ
इस तरह का ब्लाउज आप सीक्वेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इसमें आप अपने हिसाब से स्लीव्स को लंबा या छोटा करवा सकती हैं। बता दें कि इस तरीके के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। साथ ही आप नेक डिजाइन के लिए वी-नेकलाइन को ही चुनें। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप चोकर सेट और गोल बड़े साइज के स्टड्स इयररिंग्स को कैरी करें। (शरारा सेट के नए डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें : स्टाइल फैशन ऐसे पहनेंगी क्रीम कलर की साड़ी तो दिखेंगी कमाल
स्लीवलेस साटन ब्लाउज
ऐसे ब्लाउज खासकर फेयर वेल पार्टी के लिए बनवाना आप और हम बेहद पसंद करते हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इसे एक स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कमर पर बेल्ट पहन सकती हैं। सर्दियों के लिए अगर आप चाहे तो साथ में नेट का केप भी बनवा सकती हैं। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
इसे भी पढ़ें :प्लेन और मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं तो साटन की ऐसी साड़ी रहेंगी आपके लिए बेस्ट
ऑफ शोल्डर साटन ब्लाउज
इस तरह के ऑफ शोल्डर साटन ब्लाउज के साथ आप शिफॉन साड़ी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो गोटा-पट्टी लैस के साथ आप ब्लाउज को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। बता दें आप चाहे तो लुक को अपग्रेड करने के लिए ऑफ शोल्डर पर फ्रिल वर्क भी करवा सकती हैं। इस तरह के लुक को क्लासी बनाने के लिए आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल ही चुनें ताकि आपकी नेकलाइन खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आए।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये साड़ी के साथ पहनने के लिए साटन फैब्रिक के ब्लाउज और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Swatantra, etsy, lehenga closet
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों