स्टाइलिश दिखना आसान काम नहीं होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने वार्द्रोबे में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं। वहीं आजकल टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपने कातिलाना अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं। बता दें कि इनके स्टाइलिश एथनिक लुक्स आए दिन तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वहीं कई तो इन लुक्स को रीक्रिएट भी करना काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी जेनिफर विंगेट के इन लुक्स को रीक्रिएट करने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जेनिफर विंगेट के कुछ स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।
लहंगे में जेनिफर विंगेट
बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर जिगर माली ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते लहंगे आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।(ब्लैक कलर साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका)
HZ Tip : ऐसे लहंगे को आप हल्दी फंक्शन में जाने के लिए पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे गजरे की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।इसे भी पढ़ें :मीरा राजपूत के कातिलाना लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट
साड़ी में जेनिफर विंगेट
View this post on Instagram
इस खूबसूरत रेड कलर साड़ी को डिजाइनर सोनाक्षी राज ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को पहनकर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें : शॉर्ट अनारकली के साथ प्लाजो पैंट्स में दिखेंगी आकर्षक, देखें डिजाइंस
शरारा सेट में जेनिफर विंगेट
View this post on Instagram
आजकल शरारा सूट काफी चलन में है। बता दें कि इस खूबसूरत ऑफव्हाइट कलर शरारा सेट को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता हैवी सूट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(कृति सेनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार)
HZ Tip : ऐसे आउटफिट को बोल्ड और क्लासी लुक देने के लिए आप मैरून कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे लाल गुलाब की मदद से सजा सकती हैं।
अगर आपको एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के एथनिक लुक्स और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों