क्रॉप टॉप में फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए उसे इस तरह से करें स्टाइल

अगर आप क्रॉप टॉप को एक फ्यूजन लुक में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप खुद को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

गर्मी के मौसम में हम सभी क्रॉप टॉप को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाते हैं और उसे अपने समर वार्डरोब में जगह देते हैं। हालांकि, यह देखने में आता है कि क्रॉप टॉप को अक्सर जीन्स या शॉर्ट्स के साथ ही स्टाइल किया जाता है। यह क्रॉप टॉप को स्टाइल करने का एक सिंपल तरीका है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार क्रॉप टॉप को वहीं सिंपल व बोरिंग तरीके से पहना जाए। अगर आप चाहें तो क्रॉप टॉप को बतौर फ्यूजन लुक भी कैरी किया जा सकता है। यह एक मॉडर्न स्टाइल है, जिसमें आप अपनी पसंद व फैशन च्वॉइस को ध्यान में रखकर थोड़ा वेस्टर्न व थोड़ा इंडियन मिलाकर कुछ हटकर स्टाइल बना सकती हैं। फ्यूजन स्टाइल में क्रॉप टॉप आपका लुक यकीनन बेहद ही डिफरेंट व स्टनिंग लगेगा।
फ्यूजन लुक कैरी करने का एक फायदा यह भी होता है कि इसमें आप ढेरों एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। इस तरह आप एक ही क्रॉप टॉप को कई अलग-अलग तरीकों से आसानी से स्टाइल कर पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको क्रॉप टॉप को फ्यूजन लुक में कैरी करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

क्रॉप टॉप के साथ पहनें धोती पैंट व स्टेटमेंट दुपट्टा

styling tips crop top
क्रॉप टॉप में फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए उसके साथ धोती पैंट या स्टेटमेंट दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। इसके लिए आप कोई सॉलिड कलर या प्रिंटेड क्रॉप टॉप लें। अगर आप किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में सीक्वेंस या ज़री वाला टॉप भी स्टाइल किया जा सकता है। इसके साथ आप बॉटम वियर में धोती पैंट्स या शरारा पैंट्स पहन सकती हैं। अगर टॉप स्टाइल ज्यादा लाउड है तो ऐसे में आप पैंट्स को वाइट, बेज या ब्लैक जैसे सिंपल कलर को चुनें। अब आप इसके साथ कोई स्टेटमेंट दुपट्टा लें। इसे एक कंधे पर डालें या फिर स्कार्फ़ की तरह भी स्टाइल किया जा सकता है।

क्रॉप टॉप के साथ लहंगा स्कर्ट व डेनिम जैकेट

यह एक ऐसा फ्यूजन लुक है, जो आपको स्टाइल को मॉडर्न देसी टच देता है। इसके लिए आप प्लेन या एंब्रायडिड क्रॉप टॉप को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसके साथ सॉलिड कलर लहंगा स्कर्ट को पेयर करें। साथ ही ब्लैक या ब्राउन शेड डेनिम जैकेट से लेयरिंग करें। अगर आप अपने लुक के साथ कभी एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस लुक को आसानी से ट्राई किया जा सकता है।

क्रॉप टॉप के साथ पहनें साड़ी

Fusion outfit ideas with crop top
अगर आप एथनिक वियर साड़ी को भी एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में उसे क्रॉप टॉप के साथ पेयर करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप क्रॉप टॉप को ब्लाउज़ की तरह पहन लें। अब उसके साथ हाई-वेस्ट पलाज़ो या ट्राउज़र्स पेयर करें। अब उस पर कोई हल्की शिफॉन या सिल्क की साड़ी को पल्लू स्टाइल में ड्रेप कर लें। यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन जाएगा। अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आप थोड़े हैवी इयररिंग्स और एक क्लच बैग को स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- फंकी लुक के लिए अपने वार्डरोब में शामिल करें ये क्रॉप टॉप, देखें लेटेस्ट डिजाइंस


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP