अप-टू-डेट दिखने के लिए हमें आउटफिट की स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए हम कई बड़े-बड़े स्टाइल आइकॉन को फॉलो भी करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि उनकी की गई स्टाइलिंग आप पर भी खूबसूरत नजर आए।
वहीं खासकर हम कॉलर स्टाइल नेकलाइन को स्टाइल करते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और ऐसे में जानकारी न होने के कारण कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं। बता दें कि यही स्टाइलिंग अगर आपका लुक खूबसूरत बना सकती हैं, तो यही स्टाइलिंग आपका पूरा लुक बिगाड़ भी सकती हैं।
इसलिए अगर आप भी कॉलर स्टाइल नेकलाइन वाली आउटफिट्स को स्टाइल करते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप बेहद आसानी से कॉलर डिजाइन वाली आउटफिट को कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं लाजवाब।
बालों के लिए
कॉलर वाली आउटफिट्स के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। इसमें आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल या सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो मेसी लुक वाले किसी भी तरह ब्रेड या बन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं। (प्लेन साड़ी के साथ ब्लाउज के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :Kajol के इन ब्लाउज डिजाइंस को पहन आप दिखेंगी और भी खूबसूरत
ज्वेलरी के लिए
इस तरह के लुक में आप कानों में भारी झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं। इसके अलावा आप नार्मल कॉलर के साथ में चोकर स्टाइल का नेकपीस पहन सकती हैं और कानों में मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा।
शोल्डर के लिए
वहीं अगर आप सिंपल कॉलर में थोड़ा फैशन का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप कंधे के लिए पफ स्टाइल या पैडेड स्टाइल डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसा कॉलर चुनने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा। साथ ही आप चाहे तो फुल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। (कॉटन साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका)
इसे भी पढ़ें :रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी साड़ी तो 40 साल की उम्र में भी दिखेंगी 30 की
ऐसे दें कम्प्लीट लुक
आउटफिट को कम्प्लीट लुक देने के लिए आप कॉलर के साथ बटन भी लगवा सकती हैं। इसके लिए आप बड़े साइज के बटन का ही इस्तेमाल करें। साथ ही चाहे तो एक से ज्यादा बटन भी लगा सकती हैं।
अगर आपको कॉलर डिजाइन वाली आउटफिट्स को स्टाइल करने की कूल टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों