herzindagi

Kajol के इन ब्लाउज डिजाइंस को पहन आप दिखेंगी और भी खूबसूरत

समय के साथ इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस आती हैं लेकिन कुछ का दबदबा हमेशा बना रहता है। काजोल का नाम भी ऐसी ही एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। हमेशा अपनी फिल्मों और शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए लाइमलाइट में रहने वाली काजोल को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं। आइए देखते हैं काजोल के ब्लाउज के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स।      

Geetu Katyal

Editorial

Updated:- 10 Mar 2023, 19:03 IST

फुल स्लीव्स ब्लाउज

Create Image :

फुल स्लीव्स ब्लाउज लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी होते हैं। काजोल लाल रंग की साड़ी के साथ लाल ब्लाउज ही पहना है जिसकी स्लीव्स बनाने के लिए नेट का इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न

 लाइनिंग पैटर्न वाला ब्लाउज

Create Image :

लाइनिंग वाला ब्लाउज भी साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है। सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।

 

कट स्लीव ब्लाउज

Create Image :

शादी-पार्टी के लिए कट स्लीव्स ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। खासतौर पर जवां दिखने के लिए इस तरह के ब्लाउज से अच्छी लुक आती है।

सिंपल लुक

Create Image :

कई बार हम चटक कपड़ों से बचकर कुछ सिंपल पहनना चाहते हैं। ऐसी परिस्थिति में इस तरह के कॉटन के ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।

डीप ब्लाउज

Create Image :

फ्रंट के साथ-साथ ब्लाउज डीप से भी काफी अच्छे लगते हैं। घर के फंक्शन के लिए आप इस तरह के ब्लाउज बनवा सकते हैं।

प्लेन ब्लाउज

Create Image :

अगर आपकी साड़ी भारी है तो आप प्लेन ब्लाउज पहने। ऐसे में कंप्लीट लुक काफी अच्छा आता है।

 इसे भी पढ़ेंः  इन सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन में आप भी दिखेंगी मोहिनी

पार्टी वियर ब्लाउज

Create Image :

पार्टी वियर ब्लाउज शादी-फंक्शन के लिए काफी अच्छे होते हैं।

डिजाइनर स्लीव्स

Create Image :

एक ही तरह की स्लीव्स पहन-पहन कर अगर आप भी बोर हो गई हैं तो आप डिजाइनर स्लीव्स वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

काजोल के ब्लाउज आपको कैसे लगे? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram