आजकल ट्रेंड में हैं ऐसे कंट्रास्ट सलवार-सूट, खूबसूरत लुक के लिए आप भी करें ट्राई

Fashion Tips: यदि आप भी नार्मल सलवार-सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कंट्रास्ट सूट के डिजाइन्स। जिनको कैरी करके आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आइए देखें कुछ लेटेस्ट पैटर्न।
office wear for women

अधिकतर महिलाओं को अपने फैशन सेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है। ऐसे में वो समय-समय पर अपने वार्डरोब को अपडेट भी करती रहती हैं। ताकि उनका लुक हर पार्टी में अलग नजर आए। वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत ऑउटफिट सलेक्शन को लेकर सुबह उठकर ऑफिस जाते वक्त आती हैं, आखिर हर रोज क्या पहनकर जाएं। इसको लोग अक्सर लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में जींस-टॉप सबसे कैजुअल लुक होता है। जिसको आप झटपट पहनकर जा सकती हैं, लेकिन हर दिन हम जींस और टॉप कैरी करके भी नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ फॉर्मल या एथनिक का ऑप्शन बचता है।

कुछ लोगों को ऑफिस में इंडियन लुक स्टाइल करना बेहद पसंद होता है। यदि आप भी उनमें से हैं, तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इंडियन लुक को स्टाइल करने का आइडिया देने जा रहे हैं। जिसको पहनकर आपको खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। दरअसल, आज हम आपको कुछ कंट्रास्ट सलवार-सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना ऑफिस लुक क्रिएट कर सकती हैं। आइए देखें डिफरेंट स्टाइल सूट का कलेक्शन।

सिल्क पेंट सूट

straight suit

आप साउथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के जैसा ग्रीन और मस्टर्ड येलो कलर का कंट्रास्ट सूट पहन सकती हैं। अभिनेत्री के सिल्क फैब्रिक पेंट सूट पर थ्रेड वर्क किया गया है। कुर्ते की नेकलाइन वी शेप और बाजू स्लीवलेस है। दुपट्टे और पजामी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी हुई है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की शाइनी हील्स कैरी की हैं।

इस तरह के सूट संग आप पर्ल चांद बाली झुमके पहन सकती हैं और हेयर स्टाइल को ओपन या हाफ भी रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Salwar Suit Designs: ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं ये कॉटन सलवार सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

बनारसी प्लाजो सूट

silk suit

ऑफिस के लिए तस्वीर में नजर आ रहा नियॉन ग्रीन और पर्पल शेड वाला बनारसी सूट भी शानदार लुक दे रहा है। सूट के कुर्ते और दुपट्टे पर मिरगान का वर्क किया गया है। साथ ही कुर्ते के नेकलाइन पर लेस लगी हुई है। नियोन कुर्ते के साथ बैंगनी दुपट्टा का कॉम्बिनेशन काफी जंच रहा है। ऐसे सूट आप ऑफिस के अलावा किसी छोटे फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

इस सूट के संग आप व्हाइट बैली हील्स और स्टोन इयररिंग्स स्टाइल करें। हेयर स्टाइल को आप पोनी लुक दे सकती हैं।

स्ट्रेट कॉटन सूट

plazo suit

मस्टर्ड कलर के कुर्ते और ग्रीन दुपट्टे का कंट्रास्ट लुक भी काफी गॉर्जियस लग रहा है। ऐसे में यह भी आपके ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। कुर्ते के यॉक और पजामी के बॉर्डर पर ग्रीन कलर का थ्रेड वर्क लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। दुपट्टे का फेब्रिक नेट का है और उसके बॉर्डर पर भी लेस लगी हुई है। जिससे लुक थोड़ा हैवी लग रहा है। ऐसे सूट के लग मिरर वर्क मोजड़ी जूती परफेक्ट लुक देंगी।

ऐसे सूट के संग आप ऑक्सीडाइज झुमकी और गले में गोल्डन चेन पहन सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप लाइट कर्ल के साथ ओपन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Organza Suit For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Keerthy Suresh/Libas/KALINI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP