herzindagi
banarasi suits latest design new look

आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे बनारसी सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, इस तरह करें स्टाइल

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट लेटेस्ट डिजाइंस वाले बनारसी सूट  जिन्हें आप कई सारे मौकों पर वियर कर सकती हैं साथ हु हम आपको इन्हें स्टाइल करने की जानकारी भी दी है।
Editorial
Updated:- 2024-07-17, 00:16 IST

स्टाइलिश लुक और कंफर्टेबल रहने के लिए सूट बेस्ट ऑप्शन है। सूट कई सारे मौकों पर वियर किया जा सकता है। लेकिन, इस अगर सूट में कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप  बनारसी सूट वियर कर सकती हैं। बनारसी सूट में जहां अप खूबसूरत नजर आएँगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। सी आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले बनारसी सूट दिखा रहे हैं और इन सूट को वियर करने के बाद आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। 

बनारसी सिल्क सूट

banarasi silk suit

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के बनारसी सिल्क सूट का चुनाव कर सकती ह। यह सूट बनारसी सिल्क फैब्रिक में हैं और इस सूट में वोवन और जारी किया हुआ है। इस तरह सूट आप किस आरे खास मौके पर वियर कर सकती हैं। वहीं इस सूट में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप फुटवियर में जूती और साथ ही ज्वेलरी में झुमके इस आउटफिट के साथ सत्यके कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

फ्लोरल बनारसी सूट

floral banarasi suit

अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट वियर कर सकती हैं। यह फ्लोरल सूट  बनारसी सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह के सूट को कई सारे खास मौकों पर वियर कर सकती हैं। यह सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 1000 रूपये की कम कीमत में मिल जाएगा। 

इस आउटफिट के साथ चोकर स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं। 

वोवन बनारसी सूट

Woven Banarasi Suit

यह सूट भी कई सारे मौकों पर वियर के लिए बेस्ट है। इस तरह के सूट आप प्री-वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह का सूट मेंस्टाइलिश नजर आने के लिए आप ज्वेलरी में चोकर पहन सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप जूती इस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 2000रूपये की कम कीमत में मिल जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

अगर आपको ये सूट के डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: kapaasbynikita, chinayabanaras, sareespalace

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।